Haryana Assembly Election 2024, J&K Vidhan Sabha Chunav Seat: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है। नेता चुनाव प्रचार में भी जुटे हुए हैं। हरियाणा की सफीदों विधानसभा सीट चर्चा में बनी हुई है। इस सीट पर अभी तक बीजेपी को कभी जीत नहीं मिली है।

ऐसे में बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती इस सीट पर जीत हासिल करना है। हरियाणा की सफीदों सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है। हालांकि पहले यहां पर लोकदल का दबदबा हुआ करता था। अभी तक इस सीट पर कुल 13 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें से पांच बार कांग्रेस, दो बार लोक दल और तीन बार निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों को भी जनता पसंद करती है।

Haryana Assembly Election 2024: क्या कांग्रेस के किले को भेद पाएगी बीजेपी? तोशाम सीट पर रोचक मुकाबला

2019 में कांग्रेस ने हासिल की थी जीत

2019 के विधानसभा चुनाव में सफीदों सीट पर कांग्रेस के सुभाष गंगोली ने बाजी मारी थी। सुभाष गंगोली को 57,468 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा के बचन सिंह थे, जिन्हें 53,810 वोट मिले थे। वहीं जेजेपी के दयानंद कुंडू को 7772 वोट मिले थे। ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवार की 3,658 वोटों से जीत हुई थी।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
कांग्रेससुभाष गंगोली57,468जीते
बीजेपीबचन सिंह53,810हारे
जेजेपीदयानंद कुंडू7772हारे

2014 में निर्दलीय ने बीजेपी को दिया था झटका

2014 के विधानसभा चुनाव में सफीदों विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार जसवीर देशवाल ने जीत दर्ज की थी। जसवीर देशवाल निर्दलीय उम्मीदवार थे और उन्हें 29,369 वोट मिले थे। जबकि भाजपा की वंदना शर्मा को 27,947 वोट मिले थे। आईएनएलडी तीसरे नंबर पर थी और काली राम पटवारी को 25,958 मिले थे। निर्दलीय उम्मीदवार ने 1422 वोटों से जीत हासिल की थी।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
निर्दलीयजसवीर देशवाल29,369जीते
बीजेपीवंदना शर्मा27,947हारे
आईएनएलडीकाली राम पटवारी 25,958हारे