Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और 5 अक्टूबर को हरियाणा की जनता अपनी पसंद के अनुसार ईवीएम का बटन दबाकर यह फैसला सुना देगी कि आखिर हरियाणा में इस बार बीजेपी अपनी सरकार बचा पाती है या कांग्रेस सत्ता हासिल करने में कामयाब होगी। वैसे तो हर एक सीट अहम है लेकिन हरियाणा साढौरा विधानसभा इस बार बीजेपी कांग्रेस दोनों के लिए अहम होने वाली है। पिछली बार इस सीट से कांग्रेस ने परचम लहराया था, अब यह देखना होगा कि क्या इस बार बीजेपी यहां कांग्रेस को रोकने के लिए साढौरा की एससी सीट पर कोई बड़ा दांव चल पाती है या नहीं।

इस बार साढौरा से कौन है प्रत्याशी?

प्रत्याशियों की बात करें तो इस सीट से बीजेपी ने इस बार पिछले प्रत्याशी को ही रिपीट किया है। इस सीट से बीजेपी ने बलवंत सिंह को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला एक बार फिर से कांग्रेस से सीटिंग विधायक रेणु बाला से होगा। आम आदमी पार्टी ने इस बार इस सीट से रीता बामनिया को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं जेजेपी-आसपा गठबंधन के तहत आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सोहेल को उतारा है।

Haryana Assembly Election 2024: जीत की हैट्रिक लगाने उतरे बीजेपी प्रत्याशी क्या तीसरी बार भी खिला पाएंगे कमल? जानिए बल्लभगढ़ का राजनीतिक समीकरण

पार्टीउम्मीदवार
बीजेपीबलवंत सिंह
कांग्रेसरेनू बाला

2019 के विधानसभा चुनाव में किसकी हुई थी जीत

साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट से कांग्रेस की रेनू बाला को जीत मिली थी, उन्हें कुल 65,806 वोट मिले थे। दूसरे नेंबर पर बीजेपी के बलवंत सिंह रहे थे। उन्होंने 48,786 वोट हासिल किए थे। बीएसपी के प्रत्याशी शाही राम 25,874 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे। चौथे स्थान पर जेजेपी के कुसुम शेरवाल रही थीं।

हरियाणा विधानसभा चुनाव
उम्मीदवार का नाम पार्टी वोट
1बलवंत सिंहबीजेपी48,786
2रेनू बालाकांग्रेस65,806

2014 के विधानसभा चुनाव के नतीजे

साल 2014 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस चुनाव में इस सीट से बीजेपी के बलवंत सिंह जीते थे। उन्हें 63,772 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर इनेलों करे पिंकी छप्पर रही थीं। उन्हें 49,626 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी राज पाल रहे थे जो कि 21299 रहे थे।