Haryana Assembly Election 2024, Haryana Vidhan Sabha Chunav Seat: हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों लिए 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे। नामांकन और नाम वापसी के बाद अब चुनाव प्रचार पूरी तरह जोर पकड़ गया है। इन सीटों में से एक पुन्हाना सीट पर बीजेपी आज तक चुनाव नहीं जीती है। देखना होगा कि क्या इस बार बीजेपी के उम्मीदवार एजाज खान इस सीट से जीत हासिल कर पाएंगे?
पुन्हाना हरियाणा की उन गिनी-चुनी विधानसभा सीटों में से है, जहां मुस्लिम वोटर हार-जीत का फैसला करते हैं। पुन्हाना में 2009 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में इनेलो के टिकट पर चौधरी मोहम्मद इलियास चुनाव जीते थे तब उन्होंने बीएसपी की उम्मीदवार दयावती को हराया था।
कौन-कौन है पुन्हाना के चुनाव मैदान में?
पुन्हाना से बीजेपी के उम्मीदवार एजाज खान हैं। एजाज खान के पिता चौ. सरदार खान हरियाणा के गृह मंत्री रहे थे। कांग्रेस ने मोहम्मद इलियास को ही टिकट दिया है। मोहम्मद इलियास और एजाज खान चचेरे भाई हैं। जेजेपी-आसपा गठबंधन की ओर से अताउल्लाह और आम आदमी पार्टी के टिकट पर नायब ठेकेदार बिसरू चुनाव लड़ रहे हैं। इनेलो ने दया भड़ाना को उम्मीदवार बनाया है। पूर्व विधायक रहीस खान निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में लड़ी हुई सीटों पर पार्टीवार सीट शेयर

पुन्हाना विधानसभा चुनाव परिणाम
2014 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान ने मोहम्मद इलियास को हरा दिया था। 2019 के विधानसभा चुनाव में मोहम्मद इलियास कांग्रेस के टिकट पर लड़े और तब यहां चुनावी मुकाबला बेहद कांटे का रहा था। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान को लगभग 800 वोटों के अंतर से शिकस्त दी थी।