Haryana Assembly Election 2024, Haryana Vidhan Sabha Chunav Seat: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, वोटों की गिनती 8 अक्टूबर 2024 को होगी। इन सीटों में से एक पृथला सीट पर पहली बार जननायक जनता पार्टी (JJP) भी चुनाव लड़ेगी।
पृथला विधानसभा क्षेत्र फरीदाबाद जिले में आता है। यह क्षेत्र 2009 में अस्तित्व में आया था। 2009 में पहली बार हुए चुनाव में कांग्रेस के रघुबीर सिंह ने इस सीट पर जीत का परहाम लहराया था।
कौन-कौन है पृथला के चुनाव मैदान में?
बीजेपी ने जहां पृथला से टेकचंद शर्मा को टिकट दिया है, वहीं कांगेस ने रघुबीर तेवतिया पर भरोसा जताया है। पहली बार पृथला के चुनाव मैदान में उतरी जेजेपी ने पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद भारद्वाज को इस सीट से उतारा है।
पृथला विधानसभा चुनाव परिणाम
2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नयन पाल रावत ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। उन्हें 43.95 % वोट शेयर के साथ 64,625 वोट मिले थे। उन्होंने कांग्रेस के रघुबीर तेवतिया को हराया था, जिन्हें 48,196 वोट (32.78 %) मिले थे। तीसरे स्थान पर बीजेपी के सोहन पाल थे जिन्हें 21,322 (14.50%) वोट मिले थे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में लड़ी हुई सीटों पर पार्टीवार वोट शेयर

पिछले चुनाव में 1.91 लाख रजिस्टर्ड मतदाताओं के साथ 76.71% मतदान हुआ था।
वहीं, 2014 के चुनाव में बीएसपी के टेकचंद शर्मा ने 1179 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी नयनपाल रावत को हराया था। टेकचंद को 37,178 वोट और नयनपाल को 35,999 वोट मिले थे। वहीं, कड़े मुक़ाबले में तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के रघुबीर तेवतिया को 34,753 वोटों से संतोष करना पड़ा था।
पृथला सीट का जातीय समीकरण
पृथला सीट पर इस बार कुल 2.21 लाख वोटर्स मतदान करेंगे। इनमें से 1.17 लाख वोटर्स पुरुष और 1.03 लाख वोटर्स महिला हैं। महिला और पुरुष मतदाताओं के अलावा 8 थर्ड जेंडर के वोटर्स वोट करेंगे। पृथला विधानसभा सीट पर ब्राह्मण वोटर्स की संख्या ज्यादा है।
