Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे। हरियाणा की अहम तो सभी 90 विधानसभा सीटें हैं लेकिन इनमें से एक पंचकूला सीट बीजेपी के लिए बेहद अहम है, क्योंकि बीजेपी पिछले 2 चुनाव से यह सीट बीजेपी अपने पाले में लाने में सफल रही है। वहीं इस बार कांग्रेस की कोशिश है कि यह सीट वह कब्जा ले। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सीट किसके पास रहती है, जिसका असल निर्णय 8 अक्टूबर को ही होगा।

पंचकूला विधानसभा सीट बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के लिए अहम है। वहीं इस सीट पर आप जेजेपी भी अपना भाग्य आजमाने वाले हैं। बीजेपी ने इस सीट से ज्ञान चंद गुप्ता को टिकट दिया है, तो वहीं कांग्रेस ने यहां से चंद्र मोहन को उम्मीदवार बनाया है। आप ने प्रेम गर्ग को टिकट दिया है। इसके अलावा सुशील गर्ग को चुनावी मैदान में उतार दिया है। देखना यह होगा कि यहां से बाजी कौन मारता है।

हरियाणा चुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम मोदी, शाह और योगी समेत 40 नाम शामिल

पार्टीउम्मीदवार
बीजेपीज्ञान चंद्र गुप्ता
कांग्रेसचंद्र मोहन

साल 2014 और 2019 में बीजेपी ने जीती थी सीट

पंचकूला सीट पर 2014 और 2019 में बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता ने जीत हासिल की थी। साल 2019 में इस सीट से जीते ज्ञान चंद ग्रुप्ता को 61502 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के चंद्र मोहन को 55,875 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर यहां इनेलो के करण दीप चौधरी और चौथे पर नोटा रहा था।

हरियाणा विधानसभा चुनाव
उम्मीदवार का नाम पार्टी वोट
1ज्ञान चंद गुप्ताबीजेपी61502
2चंद्र मोहनकांग्रेस55,875

पहली बार इस सीट पर 2009 में हुआ था चुनाव

बता दें कि पंचकूला की सीट अंबाला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। यहां पहली बार विधानसभा चुनाव 2009 में हुआ था, जिसमें कांग्रेस के देवेंदर कुमार बंसल ने जीत हासिल की थी। उसके बाद से बीजेपी का यहां कब्ज़ा है। 2014 और 2019 में बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता ने लगातार दो बार जीत दर्ज की।