Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में बीजेपी केंद्र की भांति हैट्रिक लगाने की तैयारी में है। हालांकि चुनाव में भाजपा को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है। इसी बीच बीजेपी ने जहां चुनाव में कुछ मुस्लिम उम्मीदवारों पर दांव लगाया है। वहीं मुस्लिम बाहुल्य इलाके नूंह में बीजेपी ने हिंदू कार्ड खेलते हुए नायब सिंह सैनी सरकार में मंत्री संजय सिंह पर दांव लगाया है। अभी संजय सिंह नूंह से सटे सोहना विधानसभा सीट से विधायक हैं। संजय सिंह को हिंदुत्व का चेहरा माना जाता है। ऐसे में बीजेपी ने गैर मुस्लिम वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए बड़ा दांव चला है।

नूंह विधानसभा सीट से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक आफताब अहमद को प्रत्याशी बनाया है। आफताब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुड्डा के करीबी माने जाते हैं। आफताब पूर्व में रही कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे हैं। वो विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष के तौर काम कर रहे थे। पिछले विधानसभा चुनाव में वो भाजपा उम्मीदवार जाकिर हुसैन को 4 हजार के करीब वोटों से हराया था।

नूंह के इतिहास की बात करें तो यहां से अभी तक कोई भी हिंदू उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया है। यहां से कांग्रेस ने कई बार जीत दर्ज की है। वहीं भारतीय राष्ट्रीय लोक दल ने भी नूंह में जीत दर्ज की है। जबकि बीजेपी यहां से जीत दर्ज करने के लिए कई प्रयोग किए हैं लेकिन जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हो पाई है। पिछले चुनाव में बीजेपी ने जाकिर हुसैन को उम्मीदवार बनाया था। जाकिर ने अच्छा प्रदर्शन भी किया था लेकिन जीत से दूर रहे। जाकिर वर्तमान में हरियाणा वक्फ बोर्ड में काम कर रहे हैं।

नूंह विधानसभा चुनाव परिणाम 2019

पार्टीउम्मीदवारवोटजीते / हारे
कांग्रेसआफताब अहमद52,311जीते
बीजेपीजाकिर हुसैन48,273हारे
जेजेपीतैय्यब हुसैन घासेड़िया17,745हारे

साल 2014 में बीजेपी ने पहली बार प्रदेश में अपने दम पर सरकार बनाई। इस दौरान कई ऐसी सीटें रह गईं जहां अभी तक भाजपा कमल नहीं खिला पाई है। इसके लिए पार्टी ने कई प्रयोग भी किए हैं। उन्ही प्रयोगों में से एक था संजय सिंह को हिंदू कार्ड के तौर पर मैदान में उतारना। संजय सिंह नूंह से पहली बार साल 2009 में पहली बार चुनाव लड़े थे। उस समय वो 19 प्रतिशत वोट पाने में कामयाब रहे। जबकि साल 2014 में संजय सिंह दोबारा इसी सीट से चुनावी मैदान में उतरे तो तीसरे नंबर पर रहे।

नूंह विधानसभा चुनाव परिणाम 2014

पार्टीउम्मीदवारवोटजीते / हारे
भारतीय राष्ट्रीय लोकदलजाकिर हुसैन64,221जीते
कांग्रेसआफताब अहमद31,425हारे
बीजेपीसंजय सिंह24,222हारे