Haryana  Assembly Election 2024: हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) के लिए भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस समेत सभी दलों ने पूरा दम-खम लगा दिया है। हरियाणा की लाडवा सीट भी हॉट सीट बनी हुई है। यहां पर बीजेपी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने उनके खिलाफ विधायक मेवा सिंह को फिर से टिकट देकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। खास बात यह है कि इस सीट पर कई भी उम्मीदवार दो बार जीत का स्वाद नहीं चख सका है।

2019 में इस सीट पर कांग्रेस ने जमाया कब्जा

अब बात 2019 के विधानसभा चुनाव की करें तो यहां पर 2019 के चुनाव में लाडवा सीट से पवन सैनी को भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया था और कांग्रेस ने मेवा सिंह को ही अपना उम्मीदवार बनाया था। हालांकि, दोनों के बीच काफी कड़ा मुकाबला था, लेकिन लगभग 12 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से मेवा सिंह ने विजयी पताका फहराया और सीट पर अपना कब्जा जमा लिया। मेवा सिंह को करीब 57 हजार 665 वोट मिले थे। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के नेता पवन सिंह को 45 हजार से ज्यादा वोट मिले थे।

पार्टीउम्मीदवार
बीजेपीपवन सैनी
कांग्रेसमेवा सिंह

2014 में लाडवा सीट पर क्या था हाल

2014 के नतीजे 2019 के नतीजों के बिल्कुल ही उलट थे। यहां पर मोदी लहर मे भारतीय जनता पार्टी ने पवन सैनी पर ही भरोसा जताया था और उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया था। वहीं, लाडवा सीट से इनेलो ने बच्चन कौर बड़शामी को टिकट दिया था। इस इलेक्शन में बीजेपी के पवन सैनी ने लाडवा सीट पर बचन कौर बड़शामी को 3000 वोटों के करीबी अंतर से हराया था।

पार्टीउम्मीदवार
बीजेपीपवन सैनी
इनेलोबच्चन कौर बड़शामी

लाडवा सीट का इतिहास

लाडवा विधानसभा सीट साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई। लाडवा सीट पर इस बार चौथा चुनाव होगा। पहले लाडवा थानेसर हलके में आता था। लाडवा के साथ जोड़ा बाबैन का हिस्सा रादौर विधानसभा सीट के तहत था। लाडवा हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एक विधानसभा क्षेत्र है। 2011 की जनगणना के मुताबिक, लाडवा की 22.6 फीसदी आबादी अनुसूचित जातियों की है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार यहां की कुल आबादी में करीब 7.4 फीसदी सैनी समुदाय का हिस्सा है। यह विधानसभा क्षेत्र ज्यादातर ग्रामीण है। इसमें केवल 11.78 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्रों में रहती है।