Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए वोट 5 अक्टूबर को डाले जाएंगे। राज्य में इस बार का मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। ऐसे में अगर हम करनाल विधानसभा सीट की बात करें तो यह सीट राज्य की हॉट सीट में गिनी जाती है। इस सीट से पहली बार चुनाव लड़कर मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पहुंचे थे। दूसरी बार भी वे इसी सीट से लड़े और मुख्यमंत्री बने। इसके बाद नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद इसी विधानसभा से चुनाव लड़ा और जीत भी दर्ज की।
भाजपा ने इस बार मुख्यमंत्री सैनी की जगह जगमोहन आनंद को मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस ने इस सीट से सुमिता वर्क पर दांव खेला है। वहीं जेजेपी – आसपा प्रत्याशी जितेंद्र रायल को अपना उम्मीदवार बनाया है। लेकिन यहां पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच है।
12 सितंबर को नामांकन दाखिल करने के बाद जब जगमोहन से पूछा गया कि क्या आपको पता था कि आपको टिकट मिलेगा, इस पर बीजेपी प्रत्याशी ने कहा, “न तो मैंने और न ही मेरे परिवार ने कभी चुनाव के लिए टिकट पाने के बारे में सोचा था। पार्टी मेरी मां हैं, अगर मुझे टिकट नहीं मिलता तो भी मुझे पार्टी से कोई शिकायत नहीं होती।”
वहीं बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “जगमोहन आनंद ने करनाल से अपना नामांकन दाखिल किया है। मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। इस बार विधानसभा चुनाव काफी रोचक होने वाला है। कांग्रेस हार की तरफ आगे बढ़ चुकी है, जिसका प्रमाण ये है कि वो दूसरी पार्टियों की तरफ गठबंधन का हाथ बढ़ा रही है और दूसरी पार्टियां हाथ पीछे खींच रही हैं। बीजेपी के शासनकाल के सामने कांग्रेस फिकी पड़ रही है।”
करनाल सीट से 2019 में कौन जीता?
2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में करनाल से भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने जीत हासिल की थी। इस सीट पर खट्टर का मुकाबला कांग्रेस के तरलोचन सिंह से था। खट्टर ने तरलोचन सिंह को 45188 वोटों से मात दी थी। चुनाव आयोग के मुताबिक, खट्टर को कुल 79906 वोट मिले हैं, वहीं कांग्रेस के तरलोचन सिंह 34718 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। इसके अलावा जेजेपी के तेज बहादुर यहां 3192 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर बहुमत का आंकड़ा 46 का है। नतीजों के मुताबिक, कांग्रेस और बीजेपी में से किसी को भी स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था।
2014 में करनाल सीट से किसने मारी बाजी?
2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में के मनोहर लाल खट्टर ने इस सीट पर IND प्रत्याशी को 63773 वोटों यानी इस सीट पर हुए कुल मतदान के 45.42% वोटों के अंतर से हराया था। 2014 में इस सीट पर बीजेपी का वोट शेयर 58.75% था। 2009 में सुमिता सिंह के INC ने इस सीट पर HJCBL प्रत्याशी को 3731 वोटों यानी इस सीट पर हुए कुल मतदान के 3.68% वोटों के अंतर से हराया था।