Haryana Assembly Election 2024, Haryana Vidhan Sabha Chunav Seat: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, वोटों की गिनती 8 अक्टूबर 2024 को होगी। इन सीटों में से एक हथीन सीट पर पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य केहर सिंह रावत ने पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
पूर्व विधायक हथीन विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट न मिलने से नाराज थे जिसके चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर हथीन से निर्दलीय प्रत्यशी के रूप में अपना नामांकन भर दिया। केहर सिंह रावत को भाजपा से टिकट मिलने की उम्मीद थी लेकिन भाजपा ने उन्हें टिकट न देकर मनोज रावत को टिकट देकर मैदान में उतार दिया, जिससे वे नाराज हो गए।
हथीन सीट से कौन-कौन हैं चुनावी मैदान में?
इस बार हथीन निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा ने मनोज रावत को मैदान में उतारने का फैसला किया है। वहीं, कांग्रेस ने हथीन से मोहम्मद इसराइल पर दांव लगाया है।
हथीन विधानसभा चुनाव परिणाम
2019 के विधानसभा मे BJP के प्रवीण डागर ने 2,887 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी। उन्हें 29.19 % वोट शेयर के साथ 46,744 वोट मिले थे। उन्होंने कांग्रेस के मोहम्मद इसराइल को हराया था, जिन्हें 43,857 वोट (27.38 %) मिले थे।
वहीं, 2014 के विधानसभा चुनाव में केहर सिंह ने इस सीट से जीत हासिल की थी। 2014 के विधानसभा चुनाव में केहर को 29.53 % वोट शेयर के साथ 44,703 वोट मिले थे। BJP उम्मीदवार हर्ष कुमार को 38,331 वोट (25.32 %) मिले थे। केहर ने हर्ष को 6,372 वोटों के अंतर से हराया था।
हथीन विधानसभा क्षेत्र
हथीन विधानसभा सीट पर 1966 से अब तक 11 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। यह एक जनरल सीट है। खास बात है कि इस सीट से लगातार किसी को भी दो बार जीत नहीं मिली है। साल 2009 में हुए परिसीमन में हथीन क्षेत्र में पलवल विधानसभा के भी कुछ गांव शामिल किए गए।
जिनमें बामनीखेड़ा, फुलवाड़ी, सैलोटी, रतिपुर, अहरवां, दुर्गापुर, धामाका, नंगली, राखौता, बढ़ा, जोहरखेड़ा, महेशपुर, जैंदापुर, अत्तरचटा, किशोपुर, टहरकी, डूंगरपुर, राजुपुर, जोधपुर, बहरौला, रजपुरा, टीकरी ब्राह्मण, रहराना, चिरावटा गांव प्रमुख हैं। हथीन में मुसलमान और जाट मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है।