Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। इस बीच हरियाणा की बवानीखेड़ा विधानसभा सीट चर्चा में बनी हुई है। पिछले दो विधानसभा चुनाव से यहां पर बीजेपी की जीत हो रही है। कभी यह सीट कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी। बीजेपी ने इस बार के विधानसभा चुनाव में बवानीखेड़ा से अपने उम्मीदवार को भी बदला है। बीजेपी ने कपूर वाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने प्रदीप नरवाल को उम्मीदवार बनाया है। बवानीखेड़ा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कपूर वाल्मीकि जेजेपी से पार्टी में शामिल हुए हैं। वह तीन बार नगर पालिका का चुनाव जीत चुके हैं। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप नरवाल युवा हैं और कांग्रेस नेतृत्व के करीबी माने जाते हैं।

बवानीखेड़ा विधानसभा सीट पर अब तक कल 13 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं। इसमें से चार बार कांग्रेस, तीन बार हरियाणा विकास पार्टी, दो बार बीजेपी और दो बार लोकदल ने जीत हासिल की है। सबसे अधिक बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है।

Haryana Assembly Election 2024: क्या कांग्रेस के किले को भेद पाएगी बीजेपी? तोशाम सीट पर रोचक मुकाबला

दोबारा जीती बीजेपी

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बिशंभर सिंह को उम्मीदवार बनाया था। बिशंभर सिंह को 52,387 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस ने रामकिशन फौजी को उम्मीदवार बनाया था, जिन्हें 41,492 वोट मिले थे। वहीं जेजेपी के उम्मीदवार राम सिंह वेद को 22,934 वोट मिले थे। इस प्रकार से बीजेपी उम्मीदवार की 10,000 से अधिक वोटों से जीत हुई थी।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
बीजेपीबिशंभर सिंह52,387जीते
जेजेपीराम सिंह वेद22,934हारे
कांग्रेसरामकिशन फौजी41,492हारे

पहली बार जीती बीजेपी

2014 के विधानसभा चुनाव में बवानीखेड़ा विधानसभा सीट पर पहली बार बीजेपी की जीत हुई थी। भाजपा के बिशंभर सिंह ने आईएनएलडी और कांग्रेस उम्मीदवार को हराया था। बीजेपी के बिशंभर सिंह को 47,323 वोट मिले थे। तो वहीं आईएनएलडी के दया भुरतना को 44,764 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस के रामकिशन फौजी को 33,942 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
बीजेपीबिशंभर सिंह47,323जीते
आईएनएलडीदया भुरतना44,764हारे
कांग्रेसरामकिशन फौजी33,942हारे