Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। यहां मुकाबला एक बार फिर से कांग्रेस और भाजपा के बीच है। ऐसे में अगर हम असंध विधानसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इस सीट से कांग्रेस ने जहां एक बार फिर से शमशेर सिंह गोगी पर दांव खेला है तो वहीं बीजेपी ने योगेंद्र राणा को मैदान में उतारा है। जबकि आम आदमी पार्टी ने अमनदीप झंडला को टिकट दी है। इस लिहाज से यहां मुकाबला रोचक होता नजर आ रहा है।

अंसध विधानसभा सीट, हरियाणा के करनाल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। करनाल लोकसभा क्षेत्र में कुल 9 विधानसभा सीट हैं। इनमें असंध के अलावा घरौंदा, करनाल, इंद्री, नीलाखेड़ी, पानीपत ग्रामीण, पानीपत सिटी, इसराना और समालखा है।

2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने हासिल की थी जीत

2019 विधानसभा चुनाव की बात करें तो असंध सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शमशेर सिंह गोगी ने जीत हासिल की थी। जबकि बसपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह दूसरे स्थान पर रहे थे, वहीं बीजेपी प्रत्याशी बख्शीश सिंह बिर्क को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा था। गोगी ने 1,703 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी। उन्हें 20.94 % वोट शेयर के साथ 32,114 वोट मिले थे। उन्होंने बीएसपी के नरेंद्र सिंह को हराया था, जिन्हें 30,411 वोट (19.83 %) मिले थे।

असंध विधानसभा क्षेत्र में वोटर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में इस विधानसभा क्षेत्र में 2,24,483 मतदाता थे। इनमें 1,20,593 पुरुष और 103890 महिला मतदाता थे।

असंध विधानसभा चुनाव 2014 के आंकड़े

2014 विधानसभा चुनाव में असंध विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 203966 थी। जिनमें 158033 वोटरों ने मतदाना किया था। आंकड़ों के मुताबिक, कुल 77.48 फीसदी मतदान हुआ था।

2014 में बीजेपी प्रत्याशी ने मारी थी बाजी

2014 के विधानसभा चुनाव में असंध सीट से भाजपा के बख्शीश सिंह ने बसपा के मराठा वीरेंद्र वर्मा को 4,608 वोटों से हराया था। हरियाणा में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 47 सीट, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने 19 जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थीं। वहीं हरियाणा जनहित कांग्रेस (HJC) ने दो सीट, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने एक-एक सीटें जीती थी। पांच निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी यहां चुनाव में जीत हासिल की थी।