आम आदमी पार्टी की सरकार में दिल्ली में मंत्री रहे संदीप कुमार शनिवार को हरियाणा में सीएम नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गये, लेकिन पार्टी ने उन्हें छह घंटे बाद ही बाहर निकाल दिया। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने बारे में कई बातों को पार्टी की मेंबरशिप लेने के दौरान छिपा लिया। पार्टी ने इसे अनुशासन के खिलाफ मानकर उन्हें प्राथमिक सदस्यता देने के कुछ देर बाद ही निकालने का ऐलान कर दिया।

हरियाणा बीजेपी प्रभारी ने सोशल मीडिया पर दी निकालने की सूचना

इंडिया टूडे की खबर के मुताबिक आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और पूर्व मंत्री संदीप कुमार शनिवार को हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की और उनकी मौजूदगी में शाम पांच बजे बीजेपी में शामिल हो गये। इसके कुछ देर बाद जब पार्टी को पता चला कि वह एक सीडी विवाद में फंसे हैं और एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखे गये हैं, तब पार्टी ने उनकी मेंबरशिप रद्द करने का फैसला किया। पार्टी ने रात करीब 11 बजे उनको पार्टी से बाहर करने का ऐलान कर दिया। इसका ऐलान हरियाणा बीजेपी प्रभारी सुरेंद्र पूनिया ने सोशल मीडिया पर किया। उन्होंने लिखा, “अपने अतीत की कुछ बातों को छिपाने के चलते संदीप कुमार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया जा रहा है।”

संदीप कुमार को अरविंद केजरीवाल ने अपने कैबिनेट में जगह दी थी, लेकिन जब उनके खिलाफ एक महिला ने गंभीर आरोप लगाया तो उन्हें निकाल दिया। महिला का आरोप था कि संदीप ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पहले दुष्कर्म किया फिर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की तब 31 अगस्त 2016 को उनको केजरीवाल ने अपने कैबिनेट और पार्टी से बाहर निकाल दिया था। बाद में पुलिस ने संदीप को 3 सितंबर 2016 को गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले संदीप कुमार ने 2015 के विधानसभा चुनाव में पांच बार के विधायक जय किशन को हराकर काफी फेमस हो गये थे।

इस पूरी जानकारी को संदीप कुमार ने शनिवार को बीजेपी ज्वाइन करते समय छिपा लिया, लेकिन यह राज बहुत देर तक छिपा नहीं रहा। कुछ घंटों में ही यह बात खुल गई। ऐसे में पार्टी किसी भी तरह के विवाद में फंसने और विरोधियों को इसको मुद्दा बनाने का मौका देने से पहले ही संदीप कुमार को पार्टी से बाहर कर दिया।