Ballabhgarh, Palwal, Badshahpur Election/Chunav Result 2024 (बल्लभगढ़, पलवल, बादशाहपुर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024): हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 5 अक्टूबर को हुई वोटिंग के बाद आज आए चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने अपनी ताकत दिखाई है और हरियाणा की 90 में से 49 सीटों पर कब्जा करके तीसरी बार सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया है। बीजेपी प्रत्याशी राव नरबीर सिंह ने 60 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। दूसरी ओर पलवल विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी गौरव गौतम ने भी 30 हजार से ज्यादा वोटों से बड़ी जीत दर्ज की है। वहीं बल्लभगढ़ सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी मूल चंद शर्मा ने अपनी जीत तय कर ली है।

Haryana Elections 2024 Results LIVE

बल्लभगढ़ सीट से BJP ने पंडित मूलचंद शर्मा को प्रत्याशी बनाया था, जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक योगेश शर्मा की बेटी पराग शर्मा को उतारा लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पलवल सीट पर बीजेपी ने गौरव गौतम को मैदान में उतारा था। गौरव गौतम ने कांग्रेस ने करण दलाल को हराया है। बादशाहपुर से बीजेपी ने राव नरबीर सिंह ने तो 60 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने मजबूत बताए जा रहे वर्धन यादव को बुरी तरह हराया है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों से जुड़ी हर अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

Live Updates
09:10 (IST) 8 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 Live: बल्लभगढ़ सीट से बीजेपी आगे

बल्लभगढ़ विधानसभा सीट पर शुरू हुई वोटों की काउंटिंग के शुरुआती रुझानों में बीजेपी के प्रत्याशी पंडित मूलचंद शर्मा आगे चल रहे हैं।

09:04 (IST) 8 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 Live: बादशाहपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के राव नरबीर सिंह आगे

विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों के दिन शुरू हुई मतगणना के शुरुआती रुझानों में बादशाहपुर से बीजेपी प्रत्याशी राव नरबीर सिंह आगे चल रहे है।

08:56 (IST) 8 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 Live: बड़ी जीत की ओर कांग्रेस

8 बजे से शुरू हुई वोटों की गिनती में बीजेपी को करारी शिकस्त मिलती नजर आ रही है। कांग्रेस ने शुरुआती रुझानों में बहुमत हासिल कर लिया है जबकि कांग्रेस फिलहाल 23 सीटों पर ही सिमटती नजर आ रही है।

08:44 (IST) 8 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 Live: नायब सिंह सैनी की कैबिनेट के सभी मंत्री पिछड़े

सीएम नायब सिंह सैनी को छोड़कर उनकी कैबिनेट के सभी मंत्री फिलहाल पीछे चल रहे हैं, जिसके चलते बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है।

08:27 (IST) 8 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 Live: नायब सिंह सैनी बोले- जनता देगी बहुमत

हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा से बीजेपी प्रत्याशी नायब सिंह सैनी ने कहा है कि आज मतगणना का दिन है और मुझे पूरा विश्वास है कि पिछले दस वर्षों में बीजेपी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के परिणामस्वरूप हम तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएंगे। हमारी सरकार हरियाणा के लोगों की सेवा करती रहेगी। कांग्रेस सत्ता के लिए काम करती है, बीजेपी सेवा के लिए काम करती है।

08:17 (IST) 8 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 Live: बीजेपी ने दस साल में नहीं किया कोई काम – आदित्य सुरजेवाला

कैथल सीट से कांग्रेस नेता और रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला ने कहा है कि बीजेपी ने पिछले 10 साल में कुछ काम नहीं किया है, जिसके चलते अब जनता उसे सत्ता में वापस नहीं आने देगी। उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी के खिलाफ वोट किया है।

08:05 (IST) 8 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 Live: शुरू हुई वोटिंग की गिनती

हरियाणा की सभी 90 विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है, जल्द ही रुझान आने लगेंगे।

07:49 (IST) 8 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 Live: पलवल में 2019 में बीजेपी के दीपक मंगला ने दर्ज की थी जीत

साल 2019 के विधानसभा मे BJP के दीपक मंगला ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। उन्हें 55.60 % वोट शेयर के साथ 89,426 वोट मिले थे। उन्होंने कांग्रेस के करण सिंह दलाल को हराया था, जिन्हें 61,130 वोट (38.01 %) मिले थे।

07:39 (IST) 8 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 Live: बल्लभगढ़ सीट पिछली बार बीजेपी ने जमाया था कब्जा

2019 के विधानसभा चुनाव में बल्लभगढ़ सीट से बीजेपी के मूलचंद शर्मा ने जीत हासिल की थी। विधानसभा चुनाव 2019 में उन्हें 66,708 (54.42%) वोट मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के आनंद कौशिक रहे थे, जिन्हें 24,995 (20.39%) वोट हासिल हुए थे।

07:32 (IST) 8 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 Live: बादशाहपुर सीट से पिछली बार कांग्रेस ने जीती थी सीट

साल 2019 विधानसभा चुनाव में बादशाहपुर की सीट कांग्रेस नेता राकेश दौलताबाद ने जीत दर्ज की थी।, जबकि दूसरे नंबर बीजेपी प्रत्याशी मनीष यादव थे।

07:16 (IST) 8 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 Live: BJP-कांग्रेस के बीच है अहम लड़ाई

हरियाणा चुनाव में इस बार मुख्य मुकाबला BJP और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। बीजेपी दस साल की सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही है, जबकि कांग्रेस ने पिछले एक साल में बीजेपी सरकार के खिलाफ आक्रामकता के साथ चुनाव प्रचार किया था, जिसका नतीजा उसे 2024 के लोकसभा चुनाव में 5 सीटों की जीत के तौर पर देखने को मिला था।