जुलाना विधानसभा सीट पर विनेश फोगाट के सामने बीजेपी किसे उतारेगी, यह इंतजार अब खत्म हो गया है। बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट में जुलाना विधानसभा सीट से प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। जुलाना विधानसभा सीट पर विनेश फोगाट के सामने बीजेपी ने कैप्टन योगेश कुमार बैरागी को चुनाव मैदान में उतारा है।
कौन हैं कैप्टन योगेश कुमार बैरागी? – कैप्टन योगेश कुमार बैरागी की गिनती बीजेपी के युवा नेताओं में होती है। राजनीति में आने से पहले वह एयर इंडिया में नौकरी करते थे। वह सफीदों के रहने वाले हैं। इस समय कैप्टन योगेश कुमार बैरागी हरियाणा में बीजेपी युवा मोर्चा में उपाध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं।
जनसत्ता अखबार की खबर के अनुसार, बैरागी ने बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए राजनीति में कदम रखा। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानते हैं और ओबीसी समुदाय में अच्छी पकड़ रखते हैं। उनके पिता नरेंद्र कुमार बैरागी बैरागी सभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
खट्टर और सैनी से योगेश बैरागी के अच्छे संबंध
मूलत: सफीदों विधानसभा क्षेत्र के पाजू कलां गांव के निवासी बैरागी की बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में मजबूत पकड़ है। खासकर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ उनके करीबी संबंध हैं। उन्होंने एअर इंडिया में रहते हुए चेन्नई में बाढ़ आपदा के समय राहत सामग्री पहुंचाई और लोगों की सहायता की।
इसके अलावा कोरोना काल में उन्होंने वंदे भारत मिशन में सक्रिय भूमिका निभाकर खूब तारीफें बटोरीं। सफीदों विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी पेश करने के बावजूद भाजपा ने रामकुमार गौतम को वहां से उम्मीदवार बनाया। ऐसे में अब बैरागी को जुलाना से चुनावी मैदान में उतारा है। यह निर्णय बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा बैरागी की पार्टी में स्थिति और प्रभाव को देखते हुए लिया गया है।