Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 31 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। पार्टी ने ओलंपियन विनेश फोगट को जुलाना विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है। इसके अलावा पार्टी ने ऐलान किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला-किलोई सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि मौजूदा विधायक मम्मन खान को फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से और प्रदेश इकाई के प्रमुख उदयभान को होडल से टिकट दिया गया है।
इतना ही नहीं, पार्टी ने मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रत्याशी नायब सिंह सैनी के खिलाफ लाडवा से मेवा सिंह को मैदान में उतारा है। नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर अपनी सीट बदली है, जिसके चलते उनके लिए लाडवा से चुनावी भिड़ंत काफी कठिन मानी जा रही है।
विनेश को टिकट, बजरंग को बड़ा पद
खास बात यह है कि ओलंपियन फोगाट और बजरंग पुनिया, पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध में सबसे आगे थे। उनमें से बजरंग पुनिया को आज कांग्रेस में शामिल होने पर उन्हें किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं विनेश फोगाट को जुलाना से विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया।
विनेश और बजरंग दोनों ही कुश्ती की दुनिया के बड़े नाम के तौर पर जाने जाते हैं और दोनों का कांग्रेस में आना पार्टी के लिए जनाधार के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि दोनों ही खुलकर बीजेपी की आलोचना करते रहे हैं। वहीं पंजाब-हरियाणा में पिछले कुछ वर्षों में हुए किसान आंदोलन का भी दोनों ही ने समर्थन किया था। इसके चलते ये दोनों ही हरियाणा के एक बड़े तबके में पॉपुलर माने जा रहे हैं, और कांग्रेस को उम्मीद है कि उनका पार्टी में आना पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव के लिहाज से सकारात्मक हो सकता है।
पार्टी की चुनाव समिति ने तय किए नाम
बता दें कि हरियाणा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठके हुईं थी। बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव प्रभारी संगठन केसी वेणुगोपाल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई नेता शामिल हुए थे।
कांग्रेस आम आदमी पार्टी (आप) के साथ चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर बातचीत कर रही है, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से कड़ी सौदेबाजी चल रही है। हालांकि, इस बातचीत के विफल होने की संभावना है। आप सूत्रों ने शुक्रवार को इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पार्टी के भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुछ अन्य नेताओं ने इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया है।
हालांकि माना ये भी जा रहा है कि पार्टी का आलाकमान चाहता है कि आम आदमी पार्टी से गठबंधन हो जिससे बीजेपी के सामने इंडिया गठबंधन की एकजुटता के नेरेटिव को राष्ट्रीय स्तर पर बल मिल सके। इसके चलते आप नेताओं से कांग्रेस आलाकमान की बातचीत हो रही है लेकिन पार्टी की प्रदेश यूनिट और खासकर भूपिंदर सिंह हुड्डा का गुट इसके पक्ष में नहीं है, जिसके चलते कांग्रेस और आप के गठबंधन में भी पेच फंसा हुआ है।