Haryana Chunav/Election Result 2024 Highlights: हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम क्लीयर हो चुके हैं। राज्य में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। हरियाणा में जीत के दावे करने वाली कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। उसे पिछले चुनाव की अपेक्षा कांग्रेस को फायदा तो हुआ है लेकिन वह सिर्फ 37 सीटें जीतने में सफल हुई है। हरियाणा में इनेलो दो सीटे डबवाली और रानिया जीतने में सफल रही हैं। इनेलो के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ी मायावती को एक भी सीट नसीब नहीं हुई है। उन्होंने खाता न खुलने पर जाट समुदाय के कुछ लोगों पर निशाना साधा है। इनके अलावा हरियाणा में तीन निर्दलीय प्रत्याशी- सावित्री जिंदल, राजेश जून और गन्नौर में चुनाव जीत गए हैं।
ECI Haryana Results 2024 Constituency Wise । यहां पढ़िए चुनाव से जुड़ी आज की ताजा खबरें
बीजेपी के कार्यकर्ता हरियाणा के चुनाव नतीजों पर जश्न मना रहे हैं। शाम को बीजेपी मुख्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गीता की धरती पर सत्य, विकास और सुशासन की जीत हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में विकास की गारंटी ने झूठ की गोटी को मात दे दी है। इससे पहले हरियाणा कांग्रेस की नेता और सांसद कुमारी शैलजा ने कहा ने कहा कि उन्हें ऐसे नतीजों की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा, “हमारे कार्यकर्ताओं ने इतने लंबे समय तक काम किया, हम राहुल गांधी का संदेश लेकर गांव-गांव गए, लेकिन नतीजों के बाद ऐसा लग रहा है कि उनकी सारी मेहनत बेकार चली गई। पार्टी को यह देखने की जरूरत है, पार्टी आत्मचिंतन करेगी। ऐसे नतीजे नहीं आने चाहिए थे। कई बार हमें चुप रहने की जरूरत होती है…”
Haryana Chunav Result 2024 | J&K Election Result 2024
Haryana Assembly Election Results 2024 Live: हरियाणा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस सांसद किरण कुमार चामला ने कहा- AAP और कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, इसलिए सत्ता विरोधी वोट पार्टियों के बीच बंट गए। अगर उचित चर्चा होती…तो सत्ता विरोधी वोट कांग्रेस की तरफ पोलराइज होते और हम अच्छे तरीके से जीतते। फिर भी, मैं इस हार को पचा नहीं पा रहा हूं क्योंकि हम हरियाणा में जीत की 100% उम्मीद कर रहे थे। जम्मू-कश्मीर में, जैसा होना था वैसा ही हुआ। इसलिए, हमें उम्मीद है कि आने वाले झारखंड और महाराष्ट्र चुनावों में कांग्रेस बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और हम दिन-ब-दिन सबक सीखेंगे…
Haryana Assembly Election Results 2024 Live: हरियाणा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस सांसद किरण कुमार चामला ने कहा- शुरुआती रुझान असामान्य थे, करीब 60+ सीटें कांग्रेस के पक्ष में थीं, लेकिन कुछ ही समय में नतीजे पलट गए…हमें लगा कि पिछली बार उन्हें (भूपिंदर सिंह हुड्डा) अपने कोर मेंबर्स को सीटें देने का बेहतर मौका नहीं मिला, इसलिए हमने इस बार उन्हें महत्व दिया। इसलिए यह धारणा है कि कांग्रेस के इंटरनल सिस्टम कभी-कभी एक जैसी सोच नहीं रखती – इसका असर हरियाणा पर पड़ा है
Haryana Election Result 2024 Live: मायावती ने X पर पोस्ट के जरिए कहा कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव बीएसपी व इनेलो ने गठबंधन करके लड़ा किन्तु लेकिन परिणाम से स्पष्ट है कि जाट समाज के जातिवादी लोगों ने BSP को वोट नहीं दिया जिससे बीएसपी के उम्मीदवार कुछ सीटों पर थोड़े वोटों के अन्तर से हार गए, हालांकि बीएसपी का पूरा वोट ट्रांसफर हुआ।
Haryana Election Result 2024 Live: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- हरियाणा के किसानों ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया, दिखाया कि वो देश के साथ हैं, भाजपा के साथ हैं। भारत की अर्थव्यवस्था, लोकतंत्र और समाज को कमजोर करने की साजिश वैश्विक स्तर पर रची जा रहीं हैं; कांग्रेस और उसके मित्र इस खेल का हिस्सा हैं। कांग्रेस भारत की संस्थाओं को बदनाम करने और लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
Haryana Election Result 2024 Live: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- हरियाणा में झूठ की गोटी पर ‘विकास’ की गारंटी भारी पड़ी, राज्य में तीसरी बार सरकार चुनकर लोगों ने नया इतिहास रचा। राज्यों में भाजपा सरकारें बार-बार चुनी जा रही हैं जबकि 2013 में आखिरी बार असम में कांग्रेस दोबारा सरकार बना पाई थी।
Haryana Election Result 2024 Live: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- गीता की धरती पर सत्य, विकास और सुशासन की जीत हुई है; सभी समुदायों ने हमारे पक्ष में मतदान किया।
Haryana Election Result 2024 Live: कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को ‘अप्रत्याशित’ और ‘लोक भावना के खिलाफ’ करार देते हुए मंगलवार को कहा कि इस जनादेश को स्वीकार नहीं किया जा सकता क्योंकि राज्य में ‘तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार’ हुई है।
Haryana Election Result 2024 Live: हरियाणा के पंचकूला के मौजूदा विधायक ज्ञान चंद गुप्ता मंगलवार को कांग्रेस के चंद्रमोहन से चुनाव हार गए। गुप्ता को चंद्रमोहन ने पंचकूला सीट पर 1,997 मतों के अंतर से हराया। चंद्रमोहन हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजन लाल के बड़े बेटे हैं। हरियाणा में पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव हुआ था और मतों की गिनती मंगलवार को हुई।
Haryana Election Result 2024 Live: भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि हम चुनाव परिणाम से अचंभित हैं। बीजेपी भी आश्चर्य चकित है। स्थिति से उलट परिणाम आए हैं।
VIDEO | Haryana election results 2024: "We are surprised by the results, BJP is surprised as well. Results are opposite from the situation that was there in the state… We have received many complaints (from candidates). We will meet ECI regarding it," says former Haryana CM and… pic.twitter.com/L6TYfRDg2h
— Press Trust of India (@PTI_News) October 8, 2024
Haryana Election Result 2024 Live: कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “हमने गठबंधन के बारे में समाजवादी पार्टी से कभी बात नहीं की। सीपीएम ने हमसे पूछा और हमने उन्हें (भिवानी की) सीट दे दी। हमने आम आदमी पार्टी को सीटें ऑफर कीं, लेकिन यह (गठबंधन) नहीं हुआ…”
Haryana Election Result 2024 Live: भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने कहा, “यह लोगों का जनादेश है, सभी को इसे स्वीकार करना होगा…मैंने हमेशा कहा है कि हरियाणा के लोग इतिहास दोहराने जा रहे हैं। पीएम मोदी और नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा काफी प्रगति करेगा…”
Haryana Election Result 2024 Live: जयराम रमेश ने कहा कि हरियाणा को लेकर हमें जो भी विश्लेषण करना है, हम जरूर करेंगे। लेकिन सबसे पहले हमें अलग-अलग जिलों से जो शिकायतें आ रही हैं, उन्हें चुनाव आयोग को भेजना होगा। हमने क्या किया, क्या नहीं किया, कहां गलती हुई, इसका विश्लेषण जरूर होगा। एक कमेटी भी बनाई जाएगी, कांग्रेस पार्टी में यही परंपरा रही है और सभी से बात करके विश्लेषण किया जाएगा। लेकिन अभी विश्लेषण का समय नहीं है। अभी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जीत हमसे छीन ली गई है, सिस्टम का दुरुपयोग किया गया है। लोगों की भावनाएं और सभी को लगा कि जमीनी हकीकत बदलाव के पक्ष में थी, लेकिन आज जो परिणाम आया है, उसमें वह झलकता नहीं है। इसका विश्लेषण जरूर होगा।
Haryana Election Result 2024 Live: कैथल से आदित्य सुरजेवाला चुनाव जीते हैं। उनकी जीत पर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के किसी भी कार्यकर्ता को किसी से कोई नफरत नहीं है, क्योंकि हम गुंडे नहीं हैं… इस शहर ने साबित कर दिया है कि गुंडे जीत नहीं सकते… कल विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।
Haryana Election Result 2024 Live: हरियाणा कांग्रेस की नेता और सांसद कुमारी शैलजा ने कहा ने कहा कि उन्हें ऐसे नतीजों की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने इतने लंबे समय तक काम किया, हम राहुल गांधी का संदेश लेकर गांव-गांव गए, लेकिन नतीजों के बाद ऐसा लग रहा है कि उनकी सारी मेहनत बेकार चली गई। पार्टी को यह देखने की जरूरत है, पार्टी आत्मचिंतन करेगी। ऐसे नतीजे नहीं आने चाहिए थे। कई बार हमें चुप रहने की जरूरत होती है
Haryana Election Result 2024 Live: हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम लगभग क्लीयर हो चुके हैं। राज्य में शाम पांच बजे तक बीजेपी ने 30 सीटों पर जीत हासिल कर ली है जबकि वह 19 सीटों पर आगे चल रही है। हरियाणा में जीत के दावे करने वाली कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। उसे पिछले चुनाव की अपेक्षा कांग्रेस को फायदा तो हुआ है लेकिन वह सिर्फ 36 सीटें जीतने में सफल होती दिखाई दे रही है। शाम पांच बजे कांग्रेस 29 सीटें जीत चुकी है जबकि सात पर आगे चल रही है। हरियाणा में इनेलो दो सीटों डबवाली और रानिया पर आगे चल रही हैं जबकि तीन निर्दलीय प्रत्याशी- सावित्री जिंदल, राजेश जून और गन्नौर में चुनाव जीत गए हैं।
Rohtak Election Result 2024 Live: रोहतक विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी दो वोटों से जीत गई हैं। रोहतक पर कांग्रेस के भारत भूषण बत्रा को 53,822 वोट हासिल हुए हैं। उन्होंने बीजेपी के मनीष कुमार ग्रोवर पर दो वोटों की बढ़त बनाई हुई है। इस सीट पर 15 में से 14 राउंड हो चुके हैं।
UCHANA KALAN Election Result 2024 Live: हरियाणा की उचाना कलां विधानसभा सीट पर बीजेपी सिर्फ 39 वोटों से आगे चल रही है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, यहां 17 में से 16 राउंड हो चुके हैं। उचाना कलां में बीजेपी के देवेंदर चतर भुज अत्तरी को 48788 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह को 48749 वोट हासिल हुए हैं। इस सीट पर वीरेंद्र घोघरियन को 31273 हासिल हुए हैं। जजपा के दुष्यंत चौटाला इस सीट पर 7920 वोटों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
Haryana Vidhan Sabha Election Result 2024 Live: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग स्पष्ट हो चुके हैं। राज्य में कई सीटें ऐसी हैं, जहां मुकाबला नजदीकी है। राज्य में रोहतक सीट पर कांग्रेस दो वोटों से आगे चल रही है जबकि बीजेपी उचाना कलां में 34 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं।
Haryana Vidhan Sabha Election Result 2024 Live: अनिल विज बोले- यह भाजपा की नीतियों की जीत है और यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत है जो देश को आगे ले जाना चाहते हैं और यह लोगों के विश्वास की जीत है।
Haryana Assembly Election Results 2024 Live: हरियाणा में ये 25 सीटें जीत चुकी है जबकि 25 पर आगे चल रही है
कालका- शक्ति रानी शर्मा
रादौर- श्याम सिंह राणा
लाडवा- नायब सिंह
पूंडरी- सतपाल जांबा
घरौंडा- हरविंदर कल्याण
इसराना- कृष्ण लाल पंवार
समालखा- मनमोहन भड़ाना
राई- कृष्णा गहलावत
खरखौदा- पवन खरखौदा
सोनीपत- निखिल मदान
सफीदों- राम कुमार गौतम
जींद- डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा
नरवाना- कृष्ण कुमार
हांसी- विनोद भयाना
बरवाला- रणबीर गंगवा
भिवानी- घनश्याम सर्राफ
तोशाम- श्रुति चौधरी
बादशाहपुर- राव नरबीर सिंह
पलवल- गौरव गौतम 109
फरीदाबाद- विपुल गोयल
तिगांव- राजेश नागर
Haryana Assembly Election Results 2024 Live: हरियाणा में दो निर्दलीय- सावित्री जिंदल और देवेंद्र कादियान चुनाव जीत चुके हैं। यहां निर्दलीय प्रत्याशी राजेश जून 41,620 वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्हें 72812 वोट मिले हैं।
Haryana Election Results 2024 Live: हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस 15 -15 सीटों पर चुनाव जीत चुके हैं। बीजेपी फिलहाल 35 सीटों पर और कांग्रेस 20 सीटों पर आगे चल रही हैं।
Haryana Assembly Election Results 2024 Live: गढ़ी सांपला-किलोई से कांग्रेस उम्मीदवार भूपिंदर सिंह हुड्डा 71,465 वोटों के अंतर से जीते
Haryana Assembly Election Results 2024 Live: मनोहर लाल खट्टर ने कहा- जनता ने कांग्रेस पार्टी को नकार दिया है। जनता ने यह संदेश दिया है कि पीएम मोदी की नीतियों का राज्य के लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। हरियाणा में यह रिकॉर्ड है कि कोई पार्टी तीसरी बार सत्ता में आई है.
Haryana Assembly Election Results 2024 Live: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा- मैं लाडवा की जनता और हरियाणा की 2.80 करोड़ जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं। इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को जाता है। हरियाणा की जनता ने पीएम मोदी की नीतियों पर मुहर लगाई है
Haryana Assembly Election Results 2024 Live: गन्नौर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कादियान जीते हैं। वो बीजेपी से बागी होकर लड़े थे। देवेंद्र कादियान को 77248 वोट मिले और उन्होंने कांग्रेस के कुलदीप शर्मा को 35209 वोटों से मात दी। इस सीट पर बीजेपी के देवेंद्र कौशिक को सिर्फ 17,605 वोट हासिल हुए।
Haryana Assembly Election Results 2024 Live: बवानी खेड़ा विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार कपूर सिंह ने जीत के बाद कहा, “मैं इसलिए जीता हूं क्योंकि लोगों ने मुझे अपना समर्थन दिया है। लोगों ने साबित कर दिया है कि काम करने वाला कभी हारता नहीं है। मैं लोगों के बीच रहा हूं…लोगों ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है…केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने के साथ ही लोगों ने हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया था…”
Haryana Assembly Election Results 2024 Live: हरियाणा चुनाव में भाजपा की बढ़त पर भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “… कई भाजपा उम्मीदवारों ने ‘जाट’ बहुल सीटों पर जीत हासिल की है… पहलवानों के आंदोलन में तथाकथित पहलवान हरियाणा के नायक नहीं हैं। वे सभी जूनियर पहलवानों के लिए भी खलनायक हैं… अगर उन्होंने (विनेश फोगट) जीतने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल किया, तो इसका मतलब है कि मैं एक महान व्यक्ति हूं जिसने उन्हें जीतने में मदद की। वह जीत गईं लेकिन कांग्रेस हार गई… ‘वो जहां जहां जाएगी, सत्यानाश ही होगा’।”
Haryana Assembly Election Results 2024 Live: विनेश फोगाट ने कहा- अब जब मैं यहां आ गई हूं तो यहीं रहूंगी। लोगों ने मुझे अपना प्यार दिया है, मुझे उनके लिए जमीन पर काम करना होगा। दोनों काम एक साथ (राजनीति और कुश्ती) संभव नहीं है।
Haryana Assembly Election chunav Results 2024 live updates: हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित कर दिए जाएंगे। माना जा रहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम दोपहर 12 बजे तक स्पष्ट हो जाएंगे।