Haryana AAP Candidate List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। आप की इस लिस्ट में जुलाना से कविता दलाल को प्रत्याशी को बनाया गया है। लाडवा से जोगा सिंह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

हरियाणा के लिए आम आदमी पार्टी की चौथी लिस्ट में अंबाला कैंट से राज कौर गिल, यमुना नगर से ललित त्यागी, लाडवा से जोगा सिंह, कैथल से सतबीर गोयत, करनाल से सुनील बिंदल, पानीपत ग्रामीण से सुखबीर मलिक, गन्नौर से सरोज बाबा राठी, सोनीपत देवेंद्र गौतम, गोहाना से शिव कुमार रंगीला को प्रत्याशी बनाया गया है।

इसके अलावा बरोदा से संदीप मलिक, जुलाना से कविता दलाल, सफीदों से निशा देशवाल, टोहाना से सुखविंदर सिंह गिल, कलांवाली से जसदेव निक्का, सिरसा से शाम मेहता, उकलाना से नरेंद्र उकलाना, नारनौंद से राजीव पाली, हांसी से राजेंद्र सरोखी, हिसार से संजय सतरोदिया, बादली से हैप्पी लोचाब, गुडगांव से निशांत आनंद को कैंडिडेट बनाया गया है।

Haryana Election Candidate List 2024: आपकी विधानसभा सीट पर किस-किस में मुकाबला? ये रही बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी और AAP के उम्मीदवारों की लिस्ट

हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रचार ने पकड़ा जोर

कांग्रेस के साथ बातचीत न बनने के बाद अब आप अकेले ही हरियाणा में पूरे दम से प्रचार में लग गई है। बुधवार को पंजाब से राज्यसभा के सांसद राघव चड्ढा ने उचाना विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि उचाना में लड़ाई हमेशा दो रॉयल परिवारों के बीच में रही हैं। अब समय आ गया है कि राजा और उसके राज्य को बदल दिया जाएगा। अब आम आदमी को यहां पर विधायक बनना चाहिए।

उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी है, एक तरफ जेजेपी है और एक तरफ कांग्रेस, आप लोगों ने इस सभी दलों को वोट किया है। अब आपको हमें मौका देना चाहिए। राघव चड्ढा ने आगे कहा, “मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आम आदमी पार्टी का एक सिपाही आपके बीच होगा, कोई राजा नहीं…”

कलायत में मनीष सिसोदिया ने किया प्रचार

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बुधवार को प्रचार करने गुरुवार पहुंचे। यहां उन्होंने आप प्रत्याशी अनुराग ढांडा के लिए वोट मांगे। मीडिया से बातचीत में मनीष सिसोदिया ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि यहां अच्छा रोड शो हुआ। कलायत के लोग भाजपा से मुक्ति चाहते हैं। हरियाणा के लोग देख रहे हैं कि पंजाब और दिल्ली में लोगों को कैसे नौकरी मिल रही है और स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कैसे काम हो रहा है। हरियाणा के लोग भी हरियाणा में ऐसा ही बदलाव चाहते हैं…आप पूरी ताकत से लड़ेगी।”