राहुल गांधी अपने ही प्रधानमंत्री के ऑर्डिनेंस को फाड़कर फेंक देते थे। अब उनकी हालत यह हो गई है कि अब उन पर उनकी ही पार्टी के लोगों को भरोसा नहीं रह गया। कांग्रेसी ही कहते हैं कि उन्हें अपने लीडर राहुल पर विश्वास नहीं है। ऐसे में राहुल लीडर ऑफ ऑपोजिशन के भी लायक नहीं रह गए। ये कहना है केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंक्षी हरसिमरत कौर का। उन्होंने वाराणसी में आयोजित एक प्रोग्राम में राहुल गांधी पर जमकर चुटकी ली।
हरसिमरत बीएचयू स्थित स्वतंत्रता भवन में खाद्य प्रसंस्करण पर आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने बनारस आईं थी। जहां पर उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष के खस्ताहाल के बारे में काफी कुछ कहा। मीडिया से बात करते हुए केन्द्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर ने बनारस में मेगा फूड पार्क खोले जाने के सवाल पर कहा कि मेगा फूड पार्क केंद्र सरकार नहीं लगाती। हम सिर्फ स्कीम देते हैं और जो लोग इसे लगाना चाहते हैं उनको सरकार सहयोग देता है।
मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार को दस साल का समय मिला था और इस दस सालों में यूपीए सरकार ने सरकारी खजाने को खाली करते हुए जमकर लूट मचाया। हमें इस बात का दु:ख है कि जिस सरकार ने दस सालों में लूट मचाया, उससे कोई जवाब नहीं मांगता और हमें अभी 20 महीने ही हुए और हमसे हिसाब मांगा जाता है, जबकि इस सरकार में आज देश ही नहीं बल्कि विदेशी निवेशकों को भी विश्वास बढ़ा है। वे यहां निवेश करने लगे हैं। हम आर्थिक रूप से आगे बढ़ रहे हैं, जिसका परिणाम है कि ग्लोबल ट्रस्ट में हम दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
MAKE IN INDIA के ‘बब्बर शेर’ को लेकर राहुल गांधी ने फिर कसा पीएम मोदी पर तंज