पीएम नरेंद्र मोदी 25 जुलाई को “मन की बात” कार्यक्रम में अपने विचार साझा करें। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इसके लिए आम जनता से अपील की है कि वे भी अपने सुझाव भेजें, ताकि उन्हें कार्यक्रम में शामिल किया जा सके। कहा कि जनता को अपनी सकारात्मक बातें और सुझाव शेयर करनी चाहिए, जिससे देश की प्रगति और विकास में उसका उपयोग हो सके।
बताया कि आम जनता अपने सुझाव टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 पर डायल करके हिंदी या अंग्रेजी में रिकॉर्ड करा सकती हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आप 1922 पर मिस्ड कॉल करके एसएमएस के जरिए प्राप्त लिंक का इस्तेमाल करके भी सुझाव भेज सकते हैं। फोन लाइंस 22 जुलाई तक खुली रहेगी। इस दौरान कोई भी और कभी भी फोन के माध्यम से अपने विचार, सुझाव और संदेश रिकॉर्ड करा सकता है।
उनकी बात पर कई लोगों ने उनको अपनी सलाह दे डाली। भंगेड़ी बाबा @bhangeribabaa नाम के यूजर ने ट्वीट किया “मेरा सुझाव यह है कि राष्ट्र हित मे पेट्रोल डीजल की कीमतें और बढ़ाया जाये जिससे सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट तथा और जरूरी सामान खरीदा जा सके। नेशन फस्ट।”
जीवा@MahanBharat01 “सर चापलूसी करने की बजाय काम कर लिया होता तो ये दिन ना देखना पड़ता! और चापलूसी की लत इतनी बुरी लग गयी है के कुर्सी जाने के बाद भी चापलूशी नहीं गयी!”
इस बीच बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि पीएम को ‘मन की बात’ न करके ‘पेट्रोल की बात’ करने पर ध्यान देना चाहिए। इतना ही नहीं, केंद्र सरकार पर अर्थव्यवस्था को डांवाडोल करने का भी ममता ने आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी अपने मंत्रिमंडल विस्तार में लगे हैं, जबकि देश की अर्थव्यवस्था कहां जा रही है यह उन्हें नहीं दिख रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है। कोलकाता और दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 100 रुपये हो चुका है। इधर, केंद्र कुछ नहीं कर रहा है। मोदी को मंत्रिमंडल के विस्तार की जगह, पेट्रोल, डीजल, वैक्सीन पर चर्चा करनी चाहिए।
मंत्रिमंडल के विस्तार पर ममता ने कहा कि मोदी के कैबिनेट में कई बड़े नेताओं का इस्तीफा मुझे नहीं समझ में आ रहा है। सिर्फ इतना लग रहा है कि बाबुल सुप्रियो का इस्तीफा 2024 में उनकी हार की तरफ इशारा है। ममता ने कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तारीकरण को लेकर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है, देखना है कि जनता को इससे कितना लाभ होने वाला है