PM Modi Sydney Australia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिडनी के एरिना स्टेडियम पहुंच चुके हैं। उनके साथ आस्टेलियाई प्रधानमंत्री भी साथ हैं। यहां वो थोड़ी ही देर में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा है। कार्यक्रम में करीब 20 हजार से अधिक भारतीय समुदाय के लोग शामिल होंगे।
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर पूरे सिडनी शहर को खास तरीके से सजाया गया है। पीएम मोदी के संबोधन को लेकर सिडनी में चारों तरफ हर-हर मोदी की गूंज सुनाई दे रही है। पुरुष, बच्चों से लेकर महिलाएं सभी लोग पारंपरिक परिधान में नजर आ रहे हैं। कई लोग तिरंगे के परिधान में नजर आ रहे हैं। जो संगीत के साथ वंदे मातरम् का उद्घोष कर रहे हैं। एक महिला कलाकार ने कहा, “हम सब बहुत खुश हैं। हमने इस प्रदर्शन के लिए बहुत मेहनत की है। हम महिषासुर मर्दिनी करने वाले हैं।” भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी के संबोधन को सुनने के लिए पहुंच चुके हैं।
सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में रंगारंग कार्यक्रम जारी
सिडनी में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामुदायिक कार्यक्रम के लिए उत्साह व्यक्त किया। जो जल्द ही सिडनी में क्यूडोस बैंक एरिना में आयोजित होगा।
भारतीय समुदाय की महिला दिव्या ने कहा, “हम बहुत उत्साहित हैं। हमनें बहुत तैयारियों और उत्सुकता के साथ कई महीनों तक इस पल का इंतजार किया है। हम बहुत खुश हैं कि वो पल आ गया है और हम सभी इस वक्त यहां पर हैं।” खुरैशी ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं और मैं यही हूं तो उत्साहित हूं कि वह (पीएम मोदी) क्या बोलते हैं? हमने उन्हें पहले भी सुना है तो हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार भी वैसा ही हो।
सिडनी पहुंचे गायक अनूप जलोटा ने कहा, ‘दुनिया भर के लोग मोदी जी से बहुत प्यार करते हैं, पाकिस्तान में रहने वाले सभी लोग कहते हैं कि हमें पाकिस्तान में मोदी जी जैसे नेता की जरूरत है। पूरी दुनिया में मोदी जी ने ये फैलाया है कि हर किसी को प्यार करो। सिडनी के लोगों के दिल में है कि वे मोदी जी को स्थायी पीएम बनाना चाहते हैं।’
पीएम मोदी सोमवार को पापुआ न्यू गिनी से पहुंचे थे आस्ट्रेलिया
पीएम मोदी अपने करीब हफ्तेभर के विदेश दौरे के तहत सोमवार (22 मई) को पापुआ न्यू गिनी से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंचे थे। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया था। पीएम मोदी के सिडनी पहुंचने पर भारत के लिए ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ’फारेल ने उनका स्वागत किया था। पीएम मोदी के स्वागत में भारतीय समुदाय के लोगों ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने ‘वंदे मातरम’ के नारे भी लगाए थे।