साल 2024 देश के लिए हर लिहाज से ब्लॉकबस्टर साबित होने वाला है। इस साल बात चाहे राजनीति की हो, खेल जगत की हो या हो सिनेमा की, हर तरफ से सिर्फ बड़ी और रोमांचक खबरें ही मिलने वाली हैं। ये साल ना आम जनता को आराम से बैठने देगा और ना ही पत्रकार अपनी कलम पर एक बार भी लगाम लगा पाएंगे। एक तरफ अगर 2024 लोकसभा का सबसे बड़ा चुनाव लेकर आ रहा है, तो दूसरी तरफ क्रिकेट प्रेमियों को टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच भी मिलने वाला है।
2024 लोकसभा चुनाव
नए साल का सबसे बड़ा नाटकीय मोड़ लोकसभास चुनाव लाने वाला है। पिछले दस सालों से सत्ता पर विराजमान मोदी सरकार फिर वापसी करती है या नहीं, इसका फैसला होने वाला है। ये परीक्षा सिर्फ बीजेपी या पीएम नरेंद्र मोदी के लिए नहीं है, बल्कि तगड़ा मुकाबला देने के लिए विपक्ष ने भी अपना इंडिया गठबंधन बना रखा है। इस बार एक तरफ अगर बीजेपी है तो दूसरी तरफ एकजुट विपक्ष भी चुनौती देने का काम कर रहा है। दोनों ही तरफ से दावे बड़े चल रहे हैं, बीजेपी का मानना है कि वो इस बार 400 का आंकड़ा भी पार कर लेगी, वहीं कांग्रेस का कहना है कि मोदी फिर प्रधानमंत्री नहीं बनने वाले। अब कौन जीतता है, कौन हारता है, इसका फैसला तो चुनावी नतीजों के बाद ही होगा, लेकिन जिस तरह से चुनावी प्रचार चलने वाला है, उसका रोमांज देश की जनता के लिए जबरदस्त रहेगा।
बॉलीवुड की इस साल की बड़ी फिल्में
अब राजनीति अगर ठंड में भी गर्मी देने का काम करने वाली है तो एंटरटेनमेंट जगत से चिंता दूर करने का पूरा मौका मिलने वाला है। एक नहीं कई ऐसी बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं कि एंटरटेनमेंट की गारंटी पक्की है। 2023 की तरह 2024 में भी बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं तो बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने को पूरी तरह तैयार दिख रही हैं। 2024 में मैरी क्रिसमस, कल्कि 2898, एडी, मैं अटल हूं, फाइटर, लाल सलाम, पुष्पा 2, सिंघम अगेन, इंडियन पुलिस फोर्स, वेलकम 3, कैप्टन मिलर, ऑपरेशन वेलेंटाइन, योद्धा, बड़े मियां छोटे मियां, औरों में कहां दम था, चंदू चैंपियन, स्त्री 2, भूल भुलैया 3, देवा, छावा, देवरा जैसी कई बेहतरीन फिल्में रिलीज होने जा रही हैं।
खेल जगत के बड़े इवेंट
अब फिल्मों से अगर एंटरटेनमेंट मिलने वाला है तो इंडिया को चीयर करने के भी कई मौके मिलने वाले हैं। 2024 में क्रिकेट का एक और वर्ल्ड कप रोमांच देने के लिए तैयार है। आईपीएल भी होने जा रहा है, हॉकी का क्रेज भी रहने वाला है और फुटबॉल का भी मजा मिलने वाला है। इस साल 19 जनवरी से 11 फरवरी तक अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन साउथ अफ्रीका में होगा। इसके अलावा मार्च-मई में आईपीएल भी शुरू होने जा रहा है। जून में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी देखने लायक रहने वाला है। साल का सबसे चर्चित टूर्नामेंट जून में होने जा रहा है। मेन्स का टी20 वर्ल्ड कप जून में देखने को मिलेगा। इसी कड़ी में सितंबर में महिला टी20 एशिया कप खेला जाएगा।
इसी कड़ी में साल के आखिर में महिला क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप भी होने जा रहा है। अब क्रिकेट के तो कई इवेंट है हीं, खेल जगत का सबसे बड़ा टूर्नामेंट ओलंपिक भी 26 जुलाई से पेरिस में शुरू होने जा रहा है। इसी तरह फुटबॉल के शौकीनों के लिए यूरो कप जुलाई में शुरू हो जाएगा।