Happy Indian Army Day 2019 Wishes Images, Quotes, Shayari, Status, Pics, Photos, SMS, Messages:देश आज 71वां सेना दिवस मना रहा है। 1949 में आज ही के दिन भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर के स्थान पर तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल के एम करियप्पा भारतीय सेना के कमांडर इन चीफ बने थे। इसीलिए हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है। करियप्पा बाद में फील्ड मार्शल बने थे। दिल्ली कैंट के करिअप्पा ग्रांउड में आज देश की सेना के जांबाज जवान अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान ब्रह्मोस मिसाइल, कैरियर मोटार्र ट्रैक्ड व्हीकल, 155 एमएम सोलटम गन और बीते साल शामिल हुई के-9 वज्र और एम-777  तोप ने भी अपनी ताकत दिखाई।

इस खास मौके पर सेना के जाबाजों को उनके बलिदान के लिए सेना मेडल से सम्मानित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सेना दिवस के अवसर पर सैनिकों को बधाई दी और कहा कि राष्ट्र को उनके समर्पण एवं साहस पर गर्व है। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं उनके साहस एवं बहादुरी को नमन करता हूं।’’

वतन के वास्ते जीना,
वतन के वास्ते मरना,
वतन पे जां फिदा करना,
प्रभु हमको सिखा देना।
#सेनादिवस

हम जियेंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए”
“जय हिंद” #जयजवान
वन्देमातरम

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं, देखना हैं जोर कितन बाजू-ए-कातिल में हैं, वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां, हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं।

“They fight to win and win with a knock out, because there are no runners up in a war.”
This Army day, nation salutes Our Indian Army Men for their indomitable courage & supreme sacrifice. We are because you are. Jai Hind

“Our flag does not fly because the wind moves it, it flies with the last breath of each soldier who died protecting it.” Wishing the amazing Indian Army a very happy 71st ArmyDay. Thank you for your duty and sacrifices for us civilians. Jai Hind

Live Blog

21:29 (IST)15 Jan 2019
ये देश है वीर जवानों का

ये देश है वीर जवानों का, अलबेलों का, मस्तानों का 

देश के सभी जवानों को जय हिंद। 

20:21 (IST)15 Jan 2019
जवानों का शौर्य देख अचरज है पूरा जहान


सियाचीन की खून जमा देने वाली सर्दी हो या जैसलमेर की गर्मी
सरहद पर हर वक्त मुस्तैद रहते हैं वीर जवान
इनका शौर्य देख अचरज है पूरा जहान

जय हिंद

19:43 (IST)15 Jan 2019
जवानों ने अपनी ताकत का किया प्रदर्शन

दिल्ली कैंट के करिअप्पा ग्रांउड में आज देश की सेना के जांबाज जवानों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इस दौरान ब्रह्मोस मिसाइल, कैरियर मोटार्र ट्रैक्ड व्हीकल, 155 एमएम सोलटम गन और बीते साल शामिल हुई के-9 वज्र और एम-777  तोप ने भी अपनी ताकत दिखाई।

19:20 (IST)15 Jan 2019
देश की शान बढ़ाते हैं जवान

नाज है हमें उन वीरों पर, जो सरहद पर तैनात हैं
दुश्मन को घुसकर मारते हैं, देश की शान बढ़ाते हैं

जय हिंद

18:28 (IST)15 Jan 2019
वीर तू आगे बढ़

कदम-कदम बढ़ाए जा
खुशी के गीत गाए जा
ये जिंदगी है देश की
तू देश पर लुटाए जा
वीर तू आगे बढ़
मौत से कभी न डर
गिरा के दुश्मनों का सर
तू हर कदम बढ़ाए जा

17:52 (IST)15 Jan 2019
दिल दिया है, जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए

हम जियेंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए

जय हिंद

17:28 (IST)15 Jan 2019
वतन के वास्ते है जीना

वतन के वास्ते है जीना,
वतन के वास्ते है मरना,
वतन पे जां फिदा करना,
प्रभु हमको सिखा देना।

जय हिंद

17:02 (IST)15 Jan 2019
जवान हिंद के अडिग रहो डटे

हरिवंशराय बच्चन की ये कविता सेना का मनोबल बढ़ाती है।

कटी न थी गुलाम लौह श्रृंखला,
स्वतंत्र हो कदम न चार था चला,
कि एक आ खड़ी हुई नई बला,
परंतु वीर हार मानते कभी?

निहत्थ एक जंग तुम अभी लड़े,
कृपाण अब निकाल कर हुए खड़े,
फ़तह तिरंग आज क्यों न फिर गड़े,
जगत प्रसिद्ध, शूर सिद्ध तुम सभी।

जवान हिंद के अडिग रहो डटे,
न जब तलक निशान शत्रु का हटे,
हज़ार शीश एक ठौर पर कटे,
ज़मीन रक्त-रुंड-मुंड से पटे,
तजो न सूचिकाग्र भूमि-भाग भी।

16:19 (IST)15 Jan 2019
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!

द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी की ये कविता जवानों की हौंसला आफजाई करती है।

वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!
हाथ में ध्वजा रहे बाल दल सजा रहे
ध्वज कभी झुके नहीं दल कभी रुके नहीं
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!

सामने पहाड़ हो सिंह की दहाड़ हो
तुम निडर डरो नहीं तुम निडर डटो वहीं
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!

प्रात हो कि रात हो संग हो न साथ हो
सूर्य से बढ़े चलो चन्द्र से बढ़े चलो
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!

एक ध्वज लिये हुए एक प्रण किये हुए
मातृ भूमि के लिये पितृ भूमि के लिये
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!

अन्न भूमि में भरा वारि भूमि में भरा
यत्न कर निकाल लो रत्न भर निकाल लो
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!

15:28 (IST)15 Jan 2019
सेना दिवस की हार्दिक बधाई

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं, देखना हैं जोर कितन बाजू-ए-कातिल में हैं, वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां, हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं। सेना दिवस की हार्दिक बधाई। 

14:41 (IST)15 Jan 2019
प्रधानमंत्री ने सैनिकों को सेना दिवस पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सेना दिवस के अवसर पर सैनिकों को बधाई दी और कहा कि राष्ट्र को उनके समर्पण एवं साहस पर गर्व है। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं उनके साहस एवं बहादुरी को नमन करता हूं।’’ उन्होंने कहा कि देशवासी सैनिकों के साहत एवं समर्पण पर गर्व महसूस करते हैं। 1949 में आज ही के दिन भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर के स्थान पर तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल के एम करियप्पा भारतीय सेना के कमांडर इन चीफ बने थे। इसीलिए हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है। करियप्पा बाद में फील्ड मार्शल बने थे।

14:32 (IST)15 Jan 2019
वीर जवानों को सलाम

वतन के वास्ते जीना,
वतन के वास्ते मरना,
वतन पे जां फिदा करना,
प्रभु हमको सिखा देना।

सेना दिवस के अवसर पर देश के वीर जवानों को सलाम! 

14:02 (IST)15 Jan 2019
सेना का मनोबल सदा ऊंचा रखना हमारा दायित्‍व : नायडू

नायडू ने देशवासियों से अपील की ‘‘यह देश का दायित्व है कि हम अपने भूतपूर्व सैनिकों और सैनिकों के परिजनों के धैर्य तथा साहस का सम्मान करें जिन्होंने अपने जीवन के बहुमूल्य वर्ष देश की सेवा में सर्मिपत कर दिए।’’ उपराष्ट्रपति ने कहा ‘‘यह हमारा दायित्व है कि हमारी सेना का मनोबल और सम्मान सदैव ऊंचा रहे। सेना को आधुनिक उपकरण और सुविधाएं प्राप्त हों। देश में सामरिक शोध और अनुसंधान को तीव्रतर करना जरूरी है। हमारा रक्षा उत्पादन सेना की जरूरत के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण हो।’’

13:50 (IST)15 Jan 2019
उपराष्‍ट्रपति नायडू ने सेना को किया नमन

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को सेना दिवस के अवसर पर सैनिकों के अदम्य साहस और पराक्रम को नमन करते हुये कहा है कि सेना का मनोबल और सम्मान बनाये रखना देशवासियों का दायित्व है। नायडू ने ट्वीट कर कहा ‘‘सेना दिवस के अवसर पर हमारी सेना के वीर अधिकारियों, सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के शौर्य और निष्ठा को प्रणाम करता हूं। युद्ध और शांति में आपके अदम्य साहस और शौर्य के लिए कृतज्ञ देश आपका सम्मान करता है।’’

13:25 (IST)15 Jan 2019
Army Day 2019 : भेजें यह भावुक संदेश

We are safe because we have our Army keeping us protected each and every moment…Salute to our Army and best wishes on Indian Army Day. #ArmyDay

13:04 (IST)15 Jan 2019
सेना दिवस पर जनरल रावत ने भरी हुंकार

सेना दिवस के मौके पर सैनिकों को संबोधित करते हुए जनरल रावत ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पर मनोबल ऊंचा बना रहे।’’ जनरल रावत ने कहा कि भारतीय सेना पश्चिम सीमा पर आतंकवादी कृत्यों से निपटने के लिए कोई कड़ा कदम उठाने में हिचकिचाएगी नहीं। उन्होंने कहा कि पूर्वी सेक्टर में सीमा पर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए नये दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। चीन से लगी सीमा का संदर्भ देते हुए जनरल रावत ने कहा, ‘‘हम पूर्वी सीमा पर स्थिति की समीक्षा करते रखेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सैनिक पूर्वी क्षेत्र सीमा की निगरानी में कोई समझौता नहीं होने देंगे।’’

12:43 (IST)15 Jan 2019
आर्मी डे पर सेना प्रमुख ने दिया साफ संदेश

सेना दिवस पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा, "भारतीय सेना पश्चिमी सीमा पर आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने में नहीं हिचकिचाएगी।" उन्‍होंने कहा कि 'हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पर मनोबल ऊंचा बना रहे।' जनरल ने यह भी कहा कि पश्चिमी सीमा से लगने वाला देश आतंकवादी समूहों को समर्थन दे रहा है, सेना उनसे प्रभावी तरीके से निपट रही है।