मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का चीफ कमांडर हाफिज सईद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ के बीच शुक्रवार को हुई मुलाकात से आगबबूला हो गया है। सईद ने टि्वटर वीडियो पोस्ट करके शरीफ की आलोचना की है। उसने कहा, ‘पाकिस्तान के पीएम ने निजी दोस्ती के लिए देश के दुश्मन का ऐसा स्वागत किया।’ सईद ने पीएम मोदी कातिल कहते हुए उन्हें पेशावर में स्कूल पर हुए हमले का दोषी बताया है।
लश्कर के मुखौटा संगठन जमात उद-दावा के प्रमुख सईद ने कहा कि पाकिस्तान को अपना सबसे बड़ा वकील समझने वाले कश्मीरी पाकिस्तान में मोदी के स्वागत को देख कर रो रहे हैं। मोदी का स्वागत करने पर नवाज शरीफ को देश को सफाई देनी चाहिए। सईद ने कहा कि सुबह मोदी ने काबुल में अफगानिस्तान को पाकिस्तान के खिलाफ भड़काया और दोपहर में वो पाकिस्तान चले आए। उसने आगे कहा, ‘यह वही मोदी है, जिसने कुछ दिन पहले बांग्लादेश जाकर पाकिस्तान को तोड़ने का एलान किया था। उसने कहा था कि मैं उन लोगों में शामिल हूं, जिन्होंने पाकिस्तान को तोड़ा। यह शख्स पाकिस्तान में आतंक फैलाने का कोई मौका नहीं जाने देता।’
Exclusive Message By Prof. Hafiz Muhammad Saeed on Modi Visit! Must Share! #NawazModiMeet #ModiInPakistan Link: https://t.co/MC9ohaOfsb
— Hafiz Muhammad Saeed (@HafizSaeedLive) December 25, 2015
Read Also:
PHOTOS: PM बनने के बाद मोदी का पहला ‘सरप्राइज’ भी शरीफ ही थे, जानिए और कब-कब उन्होंने किया हैरान
PM मोदी ने छुए नवाज शरीफ की मां के पैर, पत्नी को दी शॉल, पोती को इंडियन ड्रेस और कश्मीरी चाय भी पी
PHOTOS: …तो नवाज शरीफ की पोती के निकाह में शामिल होने पाकिस्तान गए PM मोदी

