दिल्ली से सटे गुरुग्राम में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 23 साल के युवक की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस हादसे के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार युवक की रॉन्ग साइड से आ रही कार से टक्कर हो जाती है। गलत दिशा से आ रही SUV के बाइक से टकराने से 21 साल के युवक की मौत ने सड़क सुरक्षा और दिल्लीवालों की ड्राइविंग स्किल पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। इन सबके बीच दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किए गए आंकड़ों स पता चला है कि दिल्ली में रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने के मामलों में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
दिल्ली की सड़कों पर गलत दिशा में गाड़ी चलाने के मामलों में पिछले साल से अब तक 20.63 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी है। दिल्ली पुलिस द्वारा साझा किए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले साल हमने नियमों का उल्लंघन करते पाए गए लोगों को 1,24,593 नोटिस भेजे थे। इस साल नियमों का उल्लंघन करने के लिए 1,03,283 नोटिस भेजे गए हैं।’’
पुलिस आंकड़ों के अनुसार, रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने के लिए जारी किए चालान पिछले साल से अब तक 29 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। आंकड़ों के अनुसार, इस साल एक जनवरी से 31 अगस्त तक दिल्ली पुलिस ने 76,849 चालान जारी किए हैं। पिछले साल इसी अवधि के दौरान विपरीत दिशा में गाड़ी चलाने के लिए 59,527 चालान जारी किए गए थे।
गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल फोन के इस्तेमाल में भारी बढ़ोत्तरी
पुलिस ने कहा कि उन्होंने गाड़ी चलाते वक्त लोगों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल में भारी बढ़ोत्तरी देखी है। आठ महीने की अवधि में पुलिस ने गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल फोन के इस्तेमाल के लिए 19,422 चालान जारी किए हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले साल हमने गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के लिए पांच नोटिस भेजे थे और इस साल 125 नोटिस भेजे हैं।’’
सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में 4 प्रतिशत की वृद्धि
दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 15 अगस्त तक के आंकड़ों की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पुलिस के अपराध संबंधी आंकड़ों के अनुसार, इस साल 15 अगस्त तक कुल 831 जानलेवा दुर्घटनाएं हुईं जो 2023 की तुलना में 4.01 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल इस अवधि के दौरान 799 दुर्घटनाएं हुई थीं।
(इनपुट- भाषा)