Nathuram Godse: गुजरात के सूरत में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का जन्मदिन मनाने के आरोप में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। खबर के मुताबिक, आयोजन सूरत के लिंबायत इलाके में सूर्यमुखी हनुमान मंदिर में हुआ था। आरोप है कि यह आयोजन हिरेन सुमरा उर्फ हिरेन मशरू की ओर से किया गया था। हिरेन अखिल भारीय हिंदू महासभा के सदस्य हैं, साथ ही मंदिर में पुजारी भी हैं। बताया जा रहा है कि करीब 15 लोगों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। आयोजनकर्ताओं ने एक स्थानीय चैनल के कैमरापर्सन को भी न्योता दिया था। उन्होंने 100 दिए जलाए और मिठाइयां भी बांटीं। टीवी चैनल ने इस कार्यक्रम का प्रसारण किया। बाद में घटना के वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे।

सूरत पुलिस ने सुमरा और पांच अन्य लोगों- वाला भारवाड़, विरल मालवी, हितेश सुनार, योगेश पटेल, मनीष कलाल आदि को मंदिर से गिरफ्तार कर लिया हैं। सभी लिंबायत के संजय नगर इलाके के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ दंगे के लिए उकसाने, विभिन्न समुदायों के बीच कटुता बढ़ाने, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोपों से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूरत पुलिस कमिश्नर सतीश शर्मा ने कहा, ‘महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं और लोग उनका सम्मान करते हैं। अगर कोई उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे का जन्मदिन मनाकर लोगों को उकसाता है तो हम ऐसा नहीं करने देंगे और न ही ऐसा होना बर्दाश्त करेंगे। हम कड़ा ऐक्शन लेंगे। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाएं रखें।’

गिरफ्तार होने से पहले सुमरा ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ‘हमने नाथूराम गोडसे का जन्मदिन मनाया है। हमने कुछ गलत नहीं किया है। जैसे बाकी लोगों की भावनाएं महात्मा गांधी से जुड़ी हैं, हमारी भावनाएं गोडसे से जुड़ी हैं। हमने उनका जन्मदिन मनाकर अपनी भावनाओं का इजहार किया है। यह पहली बार है, जब हमने उनका जन्मदिन मनाया है।’वहीं, कांग्रेस ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम नितिश पटेल ने कहा, ‘हमारी पार्टी और नेताओं की विचारधारा बेहद साफ है, पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी भावनाएं साफ तौर पर जाहिर की हैं। बीजेपी गांधी के विचारों या कार्यों समेत किसी भी चीज की आलोचना में विश्वास नहीं करती। ऐसे में कोई ऐसा कदम उठाता है तो उसकी कड़ी निंदा करते हैं।’