कोरोना संकट के दौर में देश भर में बेड, ऑक्सीजन और दवा की कमी से मरीजों की मौत हो रही है। देश को संकट से बाहर निकालने के लिए पीएम केयर्स फंड में लोग दान कर रहे हैं। गुजरात के विजय पारिख नाम के शख्स ने पीएम केयर्स में 2 लाख 51 हजार रुपए का डोनेशन दिया था। लेकिन उनकी मां की मौत बेड नहीं मिलने के कारण कोरोना संक्रमण से हो गयी। उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री से सवाल किया है कि – अगली बार कितना दान देना पड़ेगा कि ऐसा ना हो?
पीएम केयर्स फंड में किए गए डोनेशन का स्क्रीनशॉट लगाते हुए पारिख ने ट्वीट किया है कि 2 लाख 51 हजार रूपए का डोनेशन देने के बाद भी मैं अपनी मां को अस्पताल में बेड नहीं दिला पाया। कृपया बताएं कि मुझे कोरोना की तीसरी लहर में बेड रिजर्व कराने के लिए कितना और डोनेट करना होता ताकि मैं अपने परिवार के किसी दूसरे सदस्य को न खो दूं। विजय पारिख के द्वारा ट्वीट किये जाने के बाद उनका ट्वीट सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।

रवीश कुमार ने बोला हमला: पत्रकार रवीश कुमार ने फेसबुक पर लिखा कि इन सिसकियों को सुन कौन रहा है? नए विवादों को उस मोड़ पर पहुंचा दिया गया है जहां से इन्हें जल्दी केंद्र में लाया जाएगा। अख़बार और चैनल के पाठक और दर्शक हर दिन एक नई हेडलाइन और डिबेट की तलाश में घूम जाएंगे। जिन पर बीती है वो वहीं रह जाएंगे। शायद वो भी कुछ नया खोजने लगेंगे। हालात फिर से जस के तस रह जाएंगे।
बताते चलें कि विजय पारिख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक रहे हैं और उन्होंने 2010 के बाद से उनके समर्थन में कई ट्वीट किया है। ट्विटर यूजर उनके ट्वीट का हवाला देकर भारतीय जनता पार्टी को घेर रहे हैं। पारिख ने ट्वीट में पीएमओ, राजनाथ सिंह, आरएसएस और स्मृति इरानी को टैग किया है।
बताते चलें कि कोरोना की दूसरी लहर ने देश में जमकर तबाही मचाई लेकिन अब धीरे-धीरे राहत मिलती नजर आ रही है। बीते डेढ़ महीने में पहली बार 24 घंटे में दो लाख से कम मामले सामने आए है। कोरोना की वजह से होने वाली मौतों में भी कमी देखी गई है। एक दिन 3,496 मरीजों की मौत हो गई। 3 मई के बाद पहली बार देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 3500 से कम रही है।

