26 जुलाई को पूरे देश ने कारगिल विजय दिवस मनाया है। इसी तारीख को भारत ने पाकिस्तान के युद्ध में जीत पाई थी। जिसकी याद में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में सरकारी आयोजन हुए। इसी तरह का एक आयोजन गुजरात के राजकोट में भी आयोजित किया गया। जिसमें शामिल होने के बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता अपनी कार से जा रहे थे लेकिन पुलिस वालों ने उनको रोक लिया।
इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजकोट पश्चिम से बीजेपी विधायक दर्शिता शाह से समर्पक किया। शाह ने बिना देरी किए पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पूजा यादव को फोन किया। लेकिन पूजा यादव ने शाह को बताया कि आपके कार्यकर्ता अपने कार में लगे शीशा पर काली फिल्म लगा रखी है। ऐसे में ट्रैफिक नियम के उल्लंघन को लेकर चालान कर दिया गया है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने ये भी कहा कि वो इन कार को तभी छोड़ेगे जब वे आरटीओ में चालान का भुगतान नहीं करें या फिर कार का पंजीकरण प्रमाण पत्र(आरसी) जमा करें। ऐसी स्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी कार को बचाने के लिए आरसी जमा करना बेहतर समझा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी द्रास में थे। जहां उन्होंने कारगिल युद्ध स्मारक पर कारगिल युद्ध के नायकों श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इस दौरान पीएम ने भारतीय सेना के साहस और शौर्य को भी याद किया। पीएम ने पाकिस्तान के विश्वासघात को भी याद किया। 26 जुलाई 1999 में भारत ने यह जीत दर्ज की थी। कारगिल युद्ध के 25 साल हो गए हैं।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि भारत को विजय श्री दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी शूरवीरों को पूरा देश नमन करता है। हमारे योद्धाओं के बदौलत ही पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास सो कुछ नहीं सीखा।