विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की युवा इकाई बजरंग दल संगठन के कार्यकर्ताओं ने गुजरात के अहमदाबाद शहर में किताबों की एक दुकान के बाहर एक पुस्तक जला दी। आरोप है कि उसमें भगवान श्री कृष्ण का “आपत्तिजनक चित्रण” था।

यह घटना शनिवार (28 अगस्त, 2021) रात की है। इस दौरान अहमदाबाद में सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग से सटे राजपथ क्लब के पास लैटीट्यूड गिफ्ट और बुक चेन रीटेल स्टोर में बजरंग दल के करीब एक दर्जन कार्यकर्ता घुस गए थे। उन्होंने पुस्तकें दुकान के बाहर जलाने से पहले ‘द कामसूत्र’ नाम की किताब की प्रतियां उठा ली थीं।

उत्तर गुजरात बजरंग दल के अध्यक्ष ज्वलित मेहता ने कहा, “हमें एक शिकायत मिली कि हिंदू भगवान श्रीकृष्ण को आपत्तिजनक तरीके से चित्रित करने वाली एक किताब बुकस्टोर (किताबों की दुकान) पर बेची जा रही है। हम दुकान पर गए और पाया कि भगवान कृष्ण और राधा को चित्रित करने वाली कई आपत्तिजनक तस्वीरें और टिप्पणियां उत्सव भट्टाचार्य के चित्रों के साथ पुस्तक में प्रकाशित हुई थीं।

उन्होंने आगे बताया, “विरोध के तौर पर हमने दुकान के बाहर किताब जला दी। यह अहमदाबाद में किताबों की दुकान के मालिकों के लिए भी एक चेतावनी है कि अगर वे हिंदू भावनाओं को आहत करने वाली आपत्तिजनक सामग्री रखते हैं, तो हम अगली बार उनकी दुकानों में आग लगा देंगे।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दुकान के बाहर किताब रखी और उसमें आग लगी दी। इस दौरान “जय श्रीराम”, “हर-हर महादेव”, “जयकारा वीरबजरंगी” आदि के नारे लगाए।

वैसे, फिलहाल इस मामले में न तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने और न ही किताबों की दुकान के कर्मचारियों ने पुलिस से संपर्क किया है।

वहीं, लैटीट्यूड स्टोर्स चेन के एक प्रतिनिधि ने कहा, “हम अहमदाबाद में हमारे एक रिटेल स्टोर के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन से अवगत हैं। हमने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अब हमारे स्टोर में उस पुस्तक की और प्रतियां नहीं हैं।”