गुजरात के राजकोट शहर में ज्वैलर्स के एक परिवार के 9 सदस्यों ने आर्थिक तंगी के कारण जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि गुंडावाड़ी इलाके के निवासी अडेसरा परिवार के 9 सदस्यों ने शुक्रवार रात सुसाइड का प्रयास किया। हालांकि अच्छी बात यह रही कि सभी बच गए। इसके बाद उन्होंने खुद एम्बुलेंस को बुलाया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि इन सभी की हालत स्थिर है।
1.95 करोड़ की ली थी ज्वेलरी
भक्तिनगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर मयूरध्वज सरवैया ने कहा कि मुंबई के दो व्यवसायियों ने पिछले साल लगभग 1.95 करोड़ रुपये मूल्य के 3 किलोग्राम सोने के आभूषणों को खरीदा था लेकिन अब तक वह भुगतान नहीं कर पाए। जब भुगतान नहीं हुआ तो ज्वेलर परिवार ने यह कठोर कदम उठाया। उन्होंने बताया कि कीटनाशक पीने वालों में आठ साल का बच्चा और 67 साल की महिला शामिल है।
परिवार के सदस्य केतन अडेसरा ने कहा कि मुंबई स्थित व्यवसायियों ने उन्हें दिवाली 2023 तक आभूषणों के लिए भुगतान करने का वादा किया था, लेकिन पैसे का भुगतान अभी तक नहीं किया गया था। परिवार लोन की किश्तों का भुगतान करने में असमर्थ था। इंस्पेक्टर सरवैया ने कहा कि व्यवसायियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आत्महत्या के प्रयास के संबंध में भक्तिनगर पुलिस स्टेशन में एक स्टेशन डायरी दर्ज की गई है।
साजिश या संयोग? रेलवे ट्रैक पर रखा था सिलेंडर, लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक
परिवार के सदस्यों ने कहा कि पहले मुंबई के व्यापारियों ने भरोसा दिलाया और उसके बाद गहने खरीदना शुरू किया। पहले तो वह पेमेंट करते रहे लेकिन धीरे-धीरे उधार बढ़ना शुरू हो गया।
पुणे के व्यक्ति ने की आत्महत्या
कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र के पुणे से हैरान करने वाला मामला सामने आया था। एक कारोबारी पत्नी से झगड़ा होने के बाद गुस्से में घर से निकल गया और बाद में एक नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले उसने अपने फोन से अपनी पत्नी को एक मैसेज भेजा था कि वह आत्महत्या कर रहा है। साथ ही उसने अपनी लोकेशन भी बताई थी।