Gujarat News: गुजरात बीजेपी के एक नेता ने गणतंत्र दिवस के मौके पर आरक्षण को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने इसे देश के लिए सिरदर्द तक बता दिया है। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बीजेपी का नेता का यह बयान पार्टी को नुकसान भी पहुंचा सकता है, जैसा कि आरक्षण विरोधी बयानों के चलते पहले कई चुनावों में झटका खा चुकी है।

दरअसल, आरक्षण को लेकर यह बयान बीजेपी राज्य सचिव नौकाबेन प्रजापति ने दिया है। उन्होंने रविवार को बनासकांठा जिले में भाभर नगर पालिका द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण समारोह में भाषण देते हुए आरक्षण के विरोध में बात कही। हालांकि इंडियन एक्सप्रेस अभी इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

आज की बड़ी खबरें

आरक्षण को लेकर क्या बोल रहीं BJP सांसद?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भाभर की ही रहने वाले सांसद प्रजापति को गुजराती में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि राजनीति, तुष्टिकरण और वोटबैंक की नीति के आधार पर हम आरक्षण को खत्म नहीं कर पाए हैं और हम जानते हैं कि वर्तमान में आरक्षण सिरदर्द बन गया है।

BJP नेता ने किया ऐलान

इस दौरान बीजेपी सांसद नौकाबेन प्रजापति ने यह भी कहा कि आज इजरायल जैसा छोटा सा देश मुस्लिम देशों के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उस देश के नागरिकों में देशभक्ति कूट-कूट कर भरी हुई है।

वक्फ बिल पर JPC की बैठक के दौरान हुआ भारी हंगामा, विपक्ष के सभी 10 सांसद सस्पेंड

भाभर नगर पालिका के एक अधिकारी ने बताया कि 26 जनवरी को भाभर के आजाद चौक इलाके में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था और स्थानीय नेता के तौर पर प्रजापति को इसमें आमंत्रित किया गया था। ध्वजारोहण नगर पालिका के अध्यक्ष सकरबा राठौड़ ने किया।

हालांकि, इस बारे में जब बीजेपी सांसद से बात करने की कोशिश की गई तो बार-बार प्रयास करने के बावजूद प्रजापति से संपर्क नहीं हो सका। अभी तक गुजरात भाजपा ने इस मुद्दे पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। गुजरात से जुड़ी अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।