देश के कई हिस्सों में मानसून ने अपना प्रभाव दिखा दिया है। गुजरात समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। गुजरात में बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। कुछ जिलों में तो सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। वहीं इस पूरे राज्य में बारिश की वजह से 10 से ज्यादा लोगों की मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने 6 जिलों में सेना की तैनाती की है। वहीं राज्य के अधिकांश हिस्सों में एनडीआरएफ की टीम भी तैनात कर दी गई है। वहीं आईएमडी ने गुजरात, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की मानें तो गुजरात के सौराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में आज भी भारी बारिश होनी संभावना है। वहीं सौराष्ट्र और कच्छ में अगले तीन दिनों तक बारिश हो सकती है। IMD ने गुजरात में हो रही बारिश को लेकर कहा है कि गुजरात के उत्तरी इलाके में दबाव दक्षिण-पश्चिमी ओर से बढ़ता जाएगा।
इससे 29 अगस्त तक मानसून सौराष्ट्र और कच्छ के आस-पास तक पहुंच जाएगा। इसको लेकर मौसम विभाग ने पहले ही जानकारी दे दी थी। पूर्वानुमान के अनुसार 27 से 30 अगस्त के बीच गुजरात में मूसलाधार बारिश की चेतावनी है।
दिल्ली में बारिश को लेकर अलर्ट
राजधानी दिल्ली में इस बार जमकर बारिश हुई है। तभी तो बीते 27 दिनों में 23 दिन बारिश हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो इस साल पिछले 14 वर्षों में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। बीते सोमवार को भी दिल्ली में बारिश हुई है। वहीं 28 से लेकर 30 तक भी दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अर्टल जारी किया है।
राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में भी कई इलाकों में बारिश हुई है। राज्य के कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर समेत कई जिलों में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। मौसम विभाग ने आगे के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही IMD ने मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, असम, त्रिपुरा, पंजाब समेत कई राज्यों को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।