गुजरात में हुए निकाय चुनाव में बीजेपी को जीत मिली है साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी सूरत में शानदार प्रदर्शन किया है। पार्टी को सूरत में 27 सीटों पर जीत मिली है। इस चुनाव में 22 साल की पायल पटेल भी आप के उम्मीदवार के रूप में पार्षद चुनी गयी है। पायल पटेल पूर्णा (पश्चिम)- वार्ड नंबर 16 से AAP की उम्मीदवार थीं। पायल इस चुनाव में सबसे सबसे युवा पार्षद के रूप में चुनी गयी है। आप ने इस चुनाव में 470 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था।
सबसे कम उम्र में पार्षद बनने पर पायल पटेल का जोरदार स्वागत किया गया। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने कहा कि हम पक्ष में हैं या विपक्ष में यह मुद्दा नहीं है मेरा काम है जनता की सेवा करना। पार्टी के प्रदर्शन से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल उत्साहित हैं। उन्होंने गुजरात में नई राजनीति की शुरुआत करने के लिए गुजरात के लोगों को बधाई दी है। 26 फरवरी को केजरीवाल गुजरात में एक रोड भी करने वाले हैं।
एक वीडियो ट्वीट कर उन्होंने कहा है कि गुजरात खासकर सूरत की जनता ने सवा सौ वर्ष पुरानी कांग्रेस पार्टी को हटाकर एक नई पार्टी आम आदमी पार्टी को प्रमुख विपक्षी दल के रूप में जगह दिया है। मैं आप को विश्वास दिलाता हूं कि मेरा एक-एक उम्मीदवार अपनी जिम्मेदारी निभाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं 26 फरवरी को सूरत आ रहा हूं।
आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि आप दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में पंचायत और नगर निगम चुनाव पहली बार लड़ रही है।डायमंड और टेक्सटाइल शहर सूरत में आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर है। कांग्रेस को सूरत ने रिजेक्ट कर दिया है। हम गुजरात के लोगों का धन्यवाद करना चाहते हैं।
आप ने कहा जब तक कांग्रेस खत्म नहीं होगी बीजेपी की सरकार बनती रहेगी: आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि जब तक कांग्रेस खत्म नहीं होगी बीजेपी की सरकार बनती रहेगी। राहुल गांधी राजनीति की रेसलिंग के वो खिलाड़ी हैं, जिनसे लड़ने के लिए मोदी जी खुद चुनते हैं। राहुल गांधी बनाम मोदी करके मोदी को निर्विरोध देश का नेता बनाया जा रहा है।
