जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक में जीएसटी रेट बढ़ाने (GST Rate Hike) का फैसला लिया गया और ये बढ़ोतरी सोमवार (18 जुलाई 2022) से लागू होगी। GST की दरें बढ़ने से दही, लस्सी, चावल समेत कई जरूरी चीजें महंगी हो सकती हैं। इस बीच कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर कर उन पर निशाना साधा है।
कांग्रेस नेता नेटा डिसूजा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें वो GST के बारे में बात कर रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस ने लिखा, “खुद ही सुनिये क़रीब 5 साल पहले GST के बारे में मोदी जी ने क्या कहा था। फिर जानिये कि कल से साहेब ने अनाज, चावल, दही, लस्सी आदि सब पर GST लगा दिया है।” इस वीडियो में प्रधानमंत्री कह रहे हैं, “पहले गेहूं, चावल, लस्सी, छाछ इस पर भी टैक्स लगता था। आज ये सब जीएसटी के बाहर टैक्स फ्री हैं।”
दही, लस्सी, छाछ पर पांच फीसदी जीएसटी: 18 जुलाई, 2022 से जिन चीजों के दाम बढ़ेंगे उनमें- दही, लस्सी, छाछ, पनीर, गुड़, प्राकृतिक शहद, खांडसारी शक्कर, मुरी, चूड़ा, खोई, मुर्की, चावल, गेहूं, राय, बार्ले, ओट्स, गेहूं और मेस्लिन का आटा शामिल हैं। इन सभी पर पांच फीसदी जीएसटी चुकाना होगा। वहीं, नारियल पानी, सोलर वॉटर हीटर और सिस्टम, चमड़ा, सभी तरह के प्रिंटेड मैप और चार्ट और 1000 रुपए प्रतिदिन चार्ज वाले होटल के कमरों पर 12 प्रतिशत का इजाफा होगा।
टेट्रा पैक वाली वस्तुओं पर 12-18 फीसदी जीएसटी: इसके साथ ही एलईडी लैंप, स्याही, चाकू, ब्लेड, चम्मच-कांटा, स्किमर, केक सर्वर, प्रिटिंग-लेखन व ड्राइंग में इस्तेमाल होने वाली स्याही, बिजली से चलने वाले पंप, साइकिल पंप, डेरी मशीनें, मील के साथ बीज और दाल की सफाई वाली मशीनें, एयर बेस्ड आटा चक्की और सूखा ग्राइंडर और चेक पर भी 18% वृद्धि होगी। टेट्रा पैक वाली वस्तुओं पर जीएसटी 12 से 18 फीसदी देना होगा।
वहीं, GST रेट बढ़ाने के विरोध में शनिवार को देशभर की 7300 कृषि उपज मंडियां, 13,000 दाल मिलें, 9,600 चावल मिलें, 8,000 आटा मिलें और 30 लाख छोटी चक्कियां बंद रखी गईं। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की कार्यकारिणी की बैठक के फैसले के बाद कारोबार बंद में करीब तीन करोड़ खुदरा व्यवसायी भी शामिल हुए।