सरकारी तेल वितरण कंपनियों की ओर से रविवार (17 जुलाई,2022) को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं। यह लगातार 57 वां दिन है, जब देश में पेट्रोल डीजल के दाम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 प्रति लीटर जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 89.72 रुपए पर बनी हुई है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए पर बिक रहा है। वहीं, दक्षिण के सबसे बड़े शहर चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए और डीजल की कीमत 94.24 रुपए प्रति लीटर है।
मुंबई में सस्ता हुआ पेट्रोल – डीजल: महाराष्ट्र सरकार की ओर से पेट्रोल- डीजल पर वैट घटाने के बाद लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत गिरकर 106.31 और 94.27 रुपए पर बिक रहा है। बता दें, गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर राहत देते हुए 5 रुपए और 3 रुपए वैट घटाया था।
चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, लखनऊ, नोएडा, गुरुग्राम में पेट्रोल, डीजल की कीमतें
मुंबई: पेट्रोल : 106.31 रुपए प्रति लीटर, डीजल : 94.27 रुपए प्रति लीटर
दिल्ली: पेट्रोल : 96.72 रुपए प्रति लीटर, डीजल : 89.62 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल : 102.63 रुपए प्रति लीटर, डीजल : 94.24 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल: 106.03 रुपए प्रति लीटर, डीजल: 92.76 रुपए प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल: 101.94 रुपए प्रति लीटर, डीजल: 87.89 रुपए प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल: 96.57 रुपए प्रति लीटर, डीजल: 89.76 रुपए प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल: 96.79 रुपए प्रति लीटर, डीजल: 89.96 रुपए प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल: 97.18 रुपए प्रति लीटर, डीजल: 90.05 रुपए प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल: 96.20 रुपए प्रति लीटर, डीजल: 84.26 रुपए प्रति लीटर
कच्चे तेल की कीमत में गिरावट: मंदी की आशंका के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले एक हफ्ते से कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है और कच्चा तेल लगाता 100 डॉलर के आसपास बना हुआ है। ब्रेंट क्रूड का भाव 101 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूडीआई क्रूड का भाव 97.57 डॉलर पर बना हुआ है।
पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के कम हुए दाम: अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के साथ महंगाई के सभी मोर्चों पर विफल होने वाली पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमत को कम करके आम जनता को थोड़ी राहत दी है। पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में 18 पाकिस्तानी रुपए और डीजल की कीमत में 40 पाकिस्तानी रुपए की कटौती की गई है। इसके बाद पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल 230 पाकिस्तानी रुपए और डीजल 236 पाकिस्तानी रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।