48th GST Council Meeting: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 17 दिसंबर को वस्तु एवं सेवा कर (GST) परिषद की बैठक की 48वीं बैठक की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अध्यक्षता की। इस बैठक में तंबाकू (Tobacco) और गुटखा पर कोई नया टैक्स (TAX) नहीं लगाया गया। आज की बैठक में किसी भी वस्तु पर टैक्स के बढ़ोतरी (Tax Increasing) की घोषणा नहीं की गई। रेवेन्यू सेक्रेटरी (Revenue Secretary) ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) और कैसिनो को लेकर जीएसटी पर चर्चा नहीं हुई क्योंकि इस मुद्दे पर जीओएम की रिपोर्ट ने कुछ दिन पहले ही अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। उन्होंने कहा कि जीओएम की रिपोर्ट जीएसटी परिषद के सदस्यों को भी नहीं भेजी गई थी।

दालों की भूसी पर TAX घटाकर किया गया शून्य: Sanjay Malhotra

रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ​​ने बताया कि बैठक में दालों की भूसी पर GST टैक्स को 5 फीसदी से घटाकर शून्य कर दिया गया है। जीएसटी काउंसिल ‘वन नेशन, वन टैक्स’ पर फैसले लेने वाला निकाय है। उन्होंने बताया कि देश की केंद्रीय वित्त मंत्री गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी (GST) काउंसिल की अध्यक्षता करते हैं। जीएसटी काउंसिल की बैठक में देश के सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व किया जाता है।

बैठक में नहीं हो सकी Online Gaming पर चर्चा

ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री (Online Gaming Industry) ने जीएसटी परिषद की बैठक से पहले अपनी मांग रखी थी। Gaming Industry के मुताबिक उन्हें GST दर 18 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यह टैक्स ग्रॉस गेमिंग रेवेन्यू पर लगाई जाए अगर ऐसा होता है तो फिर 2.2 अरब डॉलर वाले इस उद्योग पर काफी प्रतिकूल असर पड़ेगा।

किसी भी सामान पर TAX की बढ़ोतरी नहीं

GST काउंसिल की बैठक में किसी भी वस्तु पर किसी भी तरह की टैक्स में बढ़ोतरी नहीं की गई। बायो फ्यूल यानि की जैव ईंधन पर जीएसटी टैक्स 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई। वहीं बायो फ्यूल यानी जैव ईंधन पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया गया है। वहीं दालों के छिलकों पर जीएसटी अब शून्य कर दिया गया। वहीं इसके अलावा अब दो करोड़ रुपये के टैक्स चोरी के मामले आपराधिक श्रेणी और इन मामलों को कोर्ट में नहीं लाया जाएगा।