Nirmala Sitharaman attack on Mahua Moitra: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने बुधवार (14 दिसंबर) को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) के एक बयान पर हमला बोला। दरअसल 13 दिसंबर को महुआ मोइत्रा ने औद्योगिक उत्पादन से जुड़े आंकड़ों का हवाला देते हुए सदन में सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने सवाल किया था कि पप्पू कौन है? उसी को लेकर वित्त मंत्री ने अपना जवाब देते हुए कहा कि वो पश्चिम बंगाल में पप्पू को ढूंढ लें।
क्या है पूरा मामला:
मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, “इस सरकार और सत्तारूढ़ पार्टी ने ‘पप्पू’ गढ़ा है। इस शब्द का इस्तेमाल किसी को बदनाम करने और कम क्षमता को बताने के लिए किया जा रहा है।” उन्होंने औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों को बताते हुए कहा कि अगर आंकड़े देखें तो पता चलता है कि असल में पप्पू कौन है?
महुआ मोइत्रा ने राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आंकड़ों को लेकर दावा किया कि देश का औद्योगिक उत्पादन अक्टूबर में चार प्रतिशत घटकर 26 महीने के निचले स्तर पर जा पहुंचा। लेकिन विनिर्माण क्षेत्र, जो अभी भी सबसे बड़ा उत्पादक है, में नौकरियां, 5.6 प्रतिशत तक घट गई हैं।
पप्पू पश्चिम बंगाल में ही मिल जाएगा:
असली पप्पू कौन के सवाल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को जवाब दिया, “माननीय सदस्य महुआ मोइत्रा पूछा कि पप्पू कौन है, पप्पू कहां है, तो उन्हें खुद अपने पीछे देखना चाहिए, पश्चिम बंगाल में वे पप्पू को खोज लेंगी।” वित्त मंत्री ने कहा कि सभी मैक्रो-इकोनॉमिक्स फंडामेंटल पर सवाल ख़ड़े किए जा रहे हैं। तो मैं कहना चाहती हूं कि इसमें कोई दो राय नहीं कि जो भी योजनाएं आम लोगों के हित की होती हैं, वो योजनाएं पश्चिम बंगाल में दम तोड़ देती हैं। उन्हें लोगों तक नहीं पहुंचाया जाता। तो ऐसे में आपको ‘पप्पू’ कहीं और खोजने की जरूरत नहीं है।
बंगाल की कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल:
वित्त मंत्री ने पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “गुजरात में नई सरकार बनी है, देखिए कैसे शांति से सत्ता संभाली है। वहीं इसकी तुलना बंगाल के विधानसभा चुनावों से करें। सवाल यह है कि ‘माचिस’ का इस्तेमाल किस तरह से और कौन कर रहा है। हमारे हाथ में जब माचिस थी तो हमने उज्ज्वला, उजाला, पीएम किसान योजना, स्वच्छ भारत अभियान दिया। लेकिन यह माचिस जब आपके हाथों में पहुंची तो हमारे (बीजेपी) कार्यकर्ताओं को लूटा गया, मारा गया और उनसे बलात्कार हुआ।”