कासना थाने के तहत देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। घायलों को यथार्थ वैलनेस अस्पताल ग्रेटर नोएडा में दाखिल किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक हादसा कासना-गिरिधरपुर रोड पर सिरसा पेट्रोल पंप के समीप हुआ। कार में सवार छह लोग गिरिधरपुर गांव और एक मेरठ का रहने वाला था। देर रात को ये लोग दिल्ली में एक रिश्तेदार के यहां पर शोक जताने के बाद घर लौट रहे थे। सिरसा पहुंचते ही कार का टायर सड़क में खुदे गड्ढे में जा फंसा और कार अनियंत्रित होकर पांच-छह पलटा खाते हुए गिर गई।

इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। कार के अंदर फंसे घायलों को निकालने में ग्रामीणों के साथ और लोग भी थे। साथ ही घटना की सूचना तुरंत कासना पुलिस और आला अफसर समेत स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहंची पुलिस ने घायलों को पहले अस्पताल में दाखिल कराया जहां चिकित्सों ने सेलक (45 ) निवासी गिरिधरपुर को मृत घोषित कर दिया। जबकि राजवीर, रामी, रुगन निवासी गिरिधरपुर और रोहताश निवासी मेरठ घायल हैं। सभी का उपचार किया जा रहा है।