यूपी के ग्रेटर नोएडा से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां ब्लू सफायर मॉल में छत की ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जानलेवा घटना के बाद मॉल में अफरा-तफरी मच गई। चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। वहां मौजूद लोगों को समझ में नहीं आया कि आखिर कुछ ही सेकेंड में हुआ क्या। फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद है। घनटा बिसरख थाना क्षेत्र की है।

फिलहाल दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना से मॉल में मौजूद लोगों के बीच दहशत फैल गई। हर कोई इस घटना पर हैरानी जता रहा है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, मरने वाले दोनों लोग गाजियाबाद के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, मॉल के अंदर काम हो रहा था। तभी यह हादसा हुआ।

दरअसल, उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के स्थित ब्लू स्क्वायर मॉल में रविवार सुबह लोहे का एक ढांचा गिरने से दो लोग की मौके पर मौत हो गई। इस ढांचे पर होर्डिंग लगाया जाना था। मामले में नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) हृदेश कठेरिया ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत स्थित ब्लू स्क्वायर मॉल में पांचवीं मंजिल से लोहे का ढांचा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है।

कठेरिया ने आगे बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। उन्होंने आगे बताया कि मृतकों के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है और उनकी शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी। रविवार का दिन होने की वजह से मॉल में बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

एडिशलन डीसीपी ने दी जानकारी

घटना पर एडिशलन डीसीपी हृदेश कथारिया ने कहा कि थाना बिसरख इलाके के एक अस्पताल से सूचना मिली कि ब्लू सफायर मॉल की छत से लोहे का स्ट्रक्चर गिरने दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एडिशनल डीसीपी ने मामले पर कहा कि मरने वालों में गाजियाबाद के विजयनगर के रहने वाले थे।

मृतकों की पहचान हरेंद्र भाटी और शकील के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद हैं। जरूरी कार्रवाई की जा रही है।