GRAP 1 Restrictions In Delhi: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण की दस्तक हो गई है, इसी वजह से ग्रैप 1 की पाबंदियां भी लागू कर दी गई हैं। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा था, अब क्योंकि स्थिति ज्यादा खराब हुई है, ऐसे में ग्रैप वन की पाबंदियां लागू हुई हैं। वैसे इस समय बारिश के बाद मौसम जरूर सुहावना हो चुका है, लोगों को गर्मी से भी कुछ राहत मिली है।
जानकारी के लिए बता दें कि बुधवाप रात को धूलभरी आंधी आई थी, उस वजह से ही दिल्ली की हवा कुछ खराब हुई। उसके बाद से ही प्रदूषण का स्तर बढ़ता गया और अब पाबंदियों का दौर फिर लौट आया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस ग्रैप का सिस्टम ही इसलिए शुरू किया गया है जिससे दिल्ली को बढ़ते प्रदूषण से बचाया जा सके।
ग्रैप के कितने फेज?
- ग्रैप-1 तब लगाया जाता है जब AQI 201 से 300 यानी खराब स्थिति में पहुंच जाती है।
- ग्रैप-2 को लागू तब किया जाता है जब AQI 301 से 400 तक पहुंच जाता है।
- हवा की गुणवत्ता गंभीर रूप से खराब होने (AQI 401 से 450) पर ग्रैप-3 लगाया जाता है।
- AQI 450 से ज्यादा होने पर ग्रैप-4 लागू किया जाता है।
अब दिल्ली में यह जो प्रदूषण देखने को मिल रहा है, यह कोई इस बार का नहीं है बल्कि पिछले कई सालों से ऐसा ही चलता आ रहा है। सुप्रीम कोर्ट से कितनी बार फटकार पड़ चुकी है, तमाम तरह के फैसले भी हुए हैं, लेकिन राजधानी को जहरीली हवा से मुक्ति नहीं मिलती।