अपने नाती को पाकिस्तान द्वारा पकड़े जाने की खबर सुनकर 65 साल की लीलाबाई को दिल का दौरा पड़ा और हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई। जिस महिला की यहां बात हो रही है वह सिपाही चंदू बाबूलाल चव्हाण की नानी थी। जिन्हें LOC क्रास करने पर पाकिस्तान के सैनिकों ने पकड़ने का दावा किया है। गायब होने से पहले तक चंदू बाबूलाल LOC पर ही तैनात था। लीलाबाई वैसे तो महाराष्ट्र की रहने वाली हैं लेकिन जब उनको अपने नाती के पाकिस्तान में पकड़े जाने की खबर मिली तब वह अपने दूसरे नाती (चंदू बाबूलाल के बड़े भाई) से मिलने गुजरात गई हुई थीं। चंदू बाबूलाल का बड़ा भाई भी आर्मी में ही है। उसकी पोस्टिंग गुजरात में हो रखी है। चंदू बाबूलाल के माता-पिता बचपन नें ही चल बसे थे। तब से लेकर अबतक नाना-नानी ने ही उसे अपने पास रखा और उसका पालन-पोषण किया। अपनी पत्नी की मौत और नाती के पकड़े जाने पर लीलाबाई के पति काफी दुखी हैं। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए जब चंदू बाबूलाल का जिक्र आया तो वह बोले, ‘वे दोनों हमारे सगे बच्चों की तरह हैं।’
चंदू बाबूलाल का जन्म 1994 में हुआ था। उसने 1997 में अपने पिता और 2000 में अपनी मां को खो दिया था। चंदू बाबूलाल की एक बहन भी है। उसकी शादी हो गई है। वह अपने पति और बच्चे के साथ इंदौर में रहती है। माता-पिता की मौत के बाद नानी लीलाबाई तीनों बच्चों को अपने घर ले आई थी। लीलाबाई का घर नागपुर के मोहाड़ी में है। चंदू बाबूलाल के नाना ने बताया कि चंदू बचपन से ही आर्मी ज्वाइन करना चाहता था। अपने बड़े भाई के आर्मी ज्वाइन करने पर उसने भी मेहनत शुरू कर दी थी। चंदू बाबूलाल ने 12वीं क्लास साइंस से पास की थी। वह तब से ही खेलों में भी रुचि लेता था। वह बॉक्सिंग भी करता था। उसका शुरू से मन बस आर्मी में जाने का ही था। वह एयरफोर्स या फिर नेवी में नहीं जाना चाहता था। नाना ने बताया कि आखिरी बार 19 सितंबर को उनकी बात चंदू बाबूलाल ने हुई थी। चंदू बाबूलाल ने कहा था कि जल्द ही वापस आएगा।
वीडियो में देखिए देश-दुनिया की बाकी बड़ी खबरें
[jwplayer SPsg0T4A]
वहीं, चंदू बाबूलाल के भाई भूषण ने बताया कि उन्हें उनके सीनियर से फोन आया था कि उनका भाई लापता है। लीलाबाई की मौत के बाद शाम सात बजे उन्हें अंतिम संस्कार के लिए महाराष्ट्र लाया गया। उनके साथ लगभग 7 हजार लोग थे। जिसमें कई बड़े नेता भी शामिल थे। गौरतलब है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने चंदू बाबूलाल को वापस लाने की हरसंभव कोशिश करने की बात कही है।
Read Also: पाकिस्तान पर दोहरी मार: भारत के साथ-साथ ईरान ने भी किया हमला