ED Raid Govt Job Scam: भारतीय रेलवे से लेकर डाक विभाग, आयकर विभाग, भारतीय सेना और कई सरकारी विभागों में नौकरी के नाम पर देश में एक बड़ा घोटाला हो रहा था। आज प्रवर्तन निदेशालय ने इस पूरी जालसाजी का भंडाफोड़ कर दिया है। ईडी ने देश में जालसाजी के मामले में 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
जानकारी के मुताबिक, ईडी ने जहां-जहां छापेमारी की है ये सभी गिरोह फर्जी सरकारी नौकरियों के नाम पर युवाओं को ठगने और विभिन्न सरकारी विभागों में जाली नियुक्तियां देने के घोटाले में शामिल हैं।
15 ठिकानों पर ताबड़तोड़ एक्शन
ED की पटना जोनल यूनिट ने राज्य पुलिस बलों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सुबह से ही देश के 15 अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया। यह छापेमारी निम्नलिखित राज्यों और शहरों में चल रही है। इसके तहत बिहार की 3, पश्चिम बंगाल में 2 जगह, केरल में चार, उत्तर प्रदेश में 4, तमिलनाडु, गुजरात में छापेमारी हुई है।
रेलवे के नाम पर फर्जीवाड़े से मिले था सुराख
ईडी द्वारा शुरुआती जांच में यह घोटाला केवल भारतीय रेलवे (Indian Railways) के नाम पर सामने आया था। इसके बाद जब मामला आगे बढ़ा तो पता चला कि इस गिरोह ने वन विभाग, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), भारतीय डाक, आयकर विभाग, विभिन्न उच्च न्यायालयों, लोक निर्माण विभाग (PWD), बिहार सरकार, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) और राजस्थान सचिवालय सहित 40 से अधिक सरकारी संगठनों और विभागों के नाम पर भी खूब जालसाजी भी की है।
यह भी पढ़ें: एक शिकायत, बिना एफआईआर और आरोपपत्र; अदालत ने ईडी को क्यों टोक दिया?
लोगों को फंसाने के लिए कैसे जीतते थे विश्वास?
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सरकारी डोमेन से मिलते-जुलते फर्जी ईमेल अकाउंट का उपयोग करते थे ताकि उम्मीदवारों को जाली नियुक्ति और ज्वाइनिंग लेटर भेजे जा सकें। गिरोह की कार्यप्रणाली बेहद शातिर थी। भरोसा जीतने के लिए ये जालसाज कुछ पीड़ितों को शुरुआती 2-3 महीनों का वेतन (Salary) भी देते थे।
इतना ही नहीं, कई पीड़ितों को भारतीय रेलवे में RPF कर्मी, ट्रैवलिंग टिकट परीक्षक (TTE) और तकनीशियन जैसे पदों पर फर्जी तौर पर तैनात दिखाया गया था। ED फिलहाल इस मामले में धन शोधन (Money Laundering) के कोण से जांच कर रही है और अनुमान है कि एजेंसी को जालसाजी में और बड़े सबूत भी मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘हॉस्टल खाली करो और घर जाओ…’, वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में MBBS कोर्स रद्द होने से परेशान हुए छात्र
