रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए कई अरब यूरो के सौदे की अधिकतर बाधाओं का समाधान कर लिया गया है और शेष बाधाओं को रक्षा खरीद परिषद :डीएसी: की अगली बैठक में दूर कर लिया जाएगा। रक्षा साजोसामान की खरीदारी के लिए रक्षा मंत्रालय के सर्वोच्च निकाय डीएसी की बैठक रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के चीन की यात्रा से लौटने के एक दिन बाद 21 अप्रैल को हो सकती है।
भारतीय वायु सेना के प्रमुख अरूप राहा ने राफेल सौदे पर शीघ्र हस्ताक्षर की उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘यह बहुत आगे के चरण में है।’’
सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आपको केवल यह बता सकता हूं कि कई बाधाओं का समाधान कर लिया गया है। जब डीएसी के समक्ष यह मामला आएगा तब कुछ अन्य :शेष: मुद्दों को भी हल कर लिया जाएगा। आगामी डीएसी में उन्हें सुलझा लिया जाएगा और इसी लिए मेरा सोचना है कि रास्ता साफ होगा।’’ उनसे पूछा गया था कि सौदे पर कब हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। एयर चीफ मार्शल राहा से जब आईएएफ के एक सम्मेलन के इतर यही प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हमने इतने वर्ष गुजरते देखे हैं। मैं कोई आश्वासन कैसे दे सकता हूं? लेकिन यह बहुत आगे के चरण में है।’’