भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दावा किया है कि उन्हें विदेश से फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। बुधवार (21 नवंबर) शाम यह दो फोन कॉल्स उन्हें दुबई और नेपाल से आए थे, जिसमें कॉलर्स ने हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मिर्ची पाउडर हमला कराने का उन पर आरोप लगाते हुए यह धमकियां दीं। तिवारी के मुताबिक, “मुझे दो अलग-अलग अंतरार्ष्ट्रीय नंबरों से फोन आया था। इनमें सीएम केजरीवाल पर हुए हमले के लिए कॉलर्स ने मुझे जिम्मेदार ठहराया और जान से मारने की धमकियां दीं। मैंने इस बारे में पुलिस को बताया है और जल्द ही मैं इस संबंध में शिकायत भी दूंगा।”
आपको बता दें कि मंगलवार (20 नवंबर) को दिल्ली सचिवालय के अंदर तीसरे माले पर सीएम पर अनिल कुमार शर्मा नाम के शख्स ने मिर्ची पाउडर फेंका था। घटना को अंजाम देने से ठीक पहले उसने सीएम को एक कागज दिया और उनके पैर छूए थे, जिसके बाद उसने उनका चश्मा भी खींचा था। घटना के दौरान हुई इसी धक्का-मुक्की में केजरीवाल का चश्मा टूट गया था, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि हल्का-फुल्का मिर्च पाउडर सीएम की आंखों में भी उस दौरान गया था।
SC ने तिवारी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई खत्म की, पर कहा- पता चलता है गिर कितना सकते हो
हालांकि, वारदात के फौरन बाद हमलावर को धर दबोचा गया, जिसने पूछताछ में बताया था कि वह तो सीएम को गोली मारने आया था। यही नहीं, इससे पहले उसने इस बारे में एक फेसबुक पोस्ट भी लिखा था। आप की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज और पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा था, “मुख्यमंत्री कार्यालय, हाई सिक्योरिटी जोन है। उनके कार्यालय के गेट के बाहर ही एक शख्स ने मिर्ची पाउडर से हमला किया। यह वाकई में बेहद हैरान करने वाली घटना है।”
पत्रकारों से वह आगे बोले थे- दशहरे पर भी सीएम के घर में एक आदमी पहुंच गया था। उन पर तब हमले की कोशिश भी हुई थी। वहीं, चार नवंबर को सिग्नेचर ब्रिज पर भी बीजेपी सांसद मनोज तिवारी द्वारा सुनियोजित भीड़ के जरिए हमला कराने की कोशिश भी की गई।