गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी ने खुलासा किया है कि आखिर उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया।मुर्तजा का एक वीडियो सामने आया है कि जिसमें वह कह रहा है कि CAA-NRC में मुसलमानों के साथ गलत हुआ। इसी गुस्से को लेकर उसने गोरखनाथ मंदिर पर हमला कर दिया।
गौरतलब है कि मुर्तजा को 3 अप्रैल को गोरखनाथ मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया था। मुर्जता के अपने कुबूलनामे वाले वीडियो में कहता दिख रहा है कि मैं कई दिनों से डिप्रेशन में था और सो नहीं पा रहा था। मुर्तजा ने कहा कि देश में मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है। इसको लेकर मैं परेशान था। हमले को लेकर मुर्तजा ने कहा कि मैं खुद को हमले के लिए समझा रहा था कि कैसे यह जस्टिफाई होगा।
वीडियो में मुर्तजा कह रहा है कि सीएए और एनआरसी के जरिए मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है। इन सब बातों से हमले को लेकर खुद को समझा रहा था। मैं लगातार सोच रहा था कि आखिर अब बदला नहीं लूंगा तो कब लूंगा।
मुर्तजा ने बताया कि वह टैंपो से गोरखपुर पहुंचा था। इसके बाद खुरपी और अन्य सामानों के साथ उसने गोरखपुर में प्रवेश किया। कर्नाटक हिजाब विवाद को लेकर मुर्तजा ने कहा कि हमारे साथ कर्नाटक में जो गलत हुआ वो तो हुआ। उसने बताया कि मुसलमानों के साथ सीएए-एनआरसी में गलत हो रहा है। उसने कहा कि गोरखपुर आकर उसने सोचा था कि वह काम तमाम करके चला जायेगा।
बता दें कि इस मामले में राष्ट्रीय एजेंसी द्वारा भी जांच किए जा सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं।
बता दें कि सोमवार को यूपी पुलिस ने गोरखनाथ मंदिर हमले को लेकर कहा था कि यह हमला एक गंभीर साजिश का हिस्सा है और इसे एक आतंकी घटना कहा जा सकता है।
प्रशांत कुमार ने क्या कहा: यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मुर्तजा और ISIS के पैटर्न मिलान पर कहा कि हमारी उसपर नजर है, जांच चल रही है। हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उसके पास से जो भी सामान बरामद हुई है, उसकी जांच विशेषज्ञों से होगी।
प्रशांत कुमार ने कहा कि जो भी तथ्य पब्लिक प्लेटफॉर्म या पूछताछ से सामने आ रहे हैं, सबकी गहराई से छानबीन की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच में कुछ भी ऐसी चीज नहीं निकलकर नहीं आई है जिससे किसी नतीजे पर पहुंचा जा सके। हम हर एंगल से गहराई से जांच कर रहे हैं।
अखिलेश यादव क्या बोले: गोरखपुर हमले को लेकर बुधवार कन्नौज में अखिलेश यादव ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी की दिमागी हालत पर और उसकी मनोवैज्ञानिक समस्याओं गौर किया जाना चाहिए।
केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार: अखिलेश यादव के इस बयान पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा है कि गोरखनाथ मंदिर पर जो हमला हुआ, वह गंभीर घटना है। जांच में जुटी पुलिस का मनोबल तोड़ने और ऐसे अपराध करने वालों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास अखिलेश यादव द्वारा किया गया। उन्हें ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। मैं उनके बयान की भर्त्सना करता हूं।