सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने से जुड़े कई मामले इन दिनों सामने आ रहे हैं। लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के बाद अब गोरखपुर में सीडीओ के सरकारी बंगले के गेट पर नमाज पढ़ने का एक वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में बुजुर्ग शख्स सरकारी बंगले के गेट की तरफ मुंह करके नमाज पढ़ता दिख रहा है। जिसे राहगीरों ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया।

जानकारी के मुताबिक गोरखपुर मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा के सरकारी आवास के सामने ही बुजुर्ग ने नमाज पढ़ी। वायरल वीडियो 22 जुलाई की शाम का बताया जा रहा है। जब शख्स नमाज पढ़ रहा था तो वहां आते-जाते लोगों में से एक ने इसका वीडियो बना लिया। वहीं सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ने का विरोध करने पर बुजुर्ग ने कहा कि हमें जगह साफ-सुथरी दिखी इसलिए हमने नमाज पढ़ ली।

इसपर वीडियो में एक शख्स कहते सुना जा सकता कि साफ-सुथरा दिखेगा तो आप आईएएस के घर में जाकर नमाज पढ़ लेंगे? बुजुर्ग ने कहा, “अगर यह गलत है तो हम अपनी गलती स्वीकार करते हैं। अब इससे अधिक क्या करें।” इसपर शख्स ने कहा, “गलती नहीं गुनाह कर रहे हैं आप।”

वहां मौजूद एक और शख्स ने कहा कि कान पकड़िए आप पहले, तौबा कीजिए। बता दें कि वीडियो में बना रहे शख्स ने बुजुर्ग से कहा, “जेहाद फैलाना बंद कीजिए चाचा, नहीं तो भूल जाएंगे नमाज पढ़ना।”

बता दें कि यह वीडियो गोरखपुर सीडीओ को भेजकर जांच की मांग की गई है। इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी वीडियो बनाने वाले शख्स से भी पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये वीडियो कब का है।

कहा जा रहा है कि सरकारी आवास के गेट पर बुजुर्ग द्वारा नमाज पढ़ने के दौरान, थोड़ी दूर पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। लेकिन उनकी तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया।

इससे पहले लखनऊ के लुलु मॉल में भी नमाज पढ़ने का मामला काफी सुर्खियों में रहा। इस मामले में यूपी पुलिस ने चार युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इसमें मोहम्मद रेहान, आतिफ खान, मोहम्मद लोकमान और मोहम्मद नोमान को गिरफ्तार किया गया है।