बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने मुंबई से अंडरवर्ल्‍ड के सफाए का श्रेय पार्टी के नेता गोपीनाथ मुंडे को दिया है। शाह ने यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान के 48 घंटे बाद कही है, जिसमें उन्‍होंने मुंबई से अंडरवर्ल्‍ड का खात्‍मा करने का श्रेय एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को दिया था। अमित शाह ने शनिवार को महाराष्‍ट्र के बीड़ में 18 एकड़ में बनाए गए एक पार्क का उद्घाटन किया, जिसमें गोपीनाथ मुंडे की याद में 70 फीट की प्रतिमा लगाई गई है। यह कार्यक्रम उनके जन्‍मदिन के मौके पर आयोजित किया गया था। इसी मौके पर अमित शाह ने पार्टी में योगदान और मुंबई से अंडरवर्ल्‍ड के सफाए के लिए मुंडे की तारीफ की।

इससे पहले 10 दिसंबर को शरद पवार के 75वें जन्‍मदिन पर दिल्‍ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, ‘पवार के प्रयासों के चलते ही मुंबई को अंडरवर्ल्‍ड से बचाया जा सका।’ ऐसे में अमित शाह से बयान से राजनीतिक गलियारों में नई बहस छिड़ गई है।

गोपीनाथ मुंडे और प्रमोद महाजन के करीबी रहे एक वरिष्‍ठ कैबिनेट मंत्री ने ‘इंडियन एक्‍सप्रेस’ से बातचीत में कहा, ‘1995 में बीजेपी-शिवसेना को जनता ने पहली बार चुनकर भेजा था। पवार और दाऊद इब्राहिम के साठगांठ से चल रहे अंडरवर्ल्‍ड के खिलाफ उसी दौरान अभियान छेड़ा गया था, जिसका नेतृत्‍व मुंडे ने किया था। उन्‍होंने दावा किया था कि उनके पास पवार और अंडरवर्ल्‍ड के रिश्‍ते साबित करने के लिए इतने दस्‍तावेज हैं कि एक पूरा ट्रक भर जाएगा।’

Read Also:

ऑटोबायोग्राफी: 91 में PM बनने वाले थे शरद पवार, सोनिया गांधी ने लगाया अड़ंगा