बिहार के गोपालपुर से सत्ताधारी जदयू विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर विवादों में हैं। एक सम्मेलन में उन्होंने यह कहकर हंगामा खड़ा कर दिया कि वे फिर से हत्या की राजनीति शुरू करेंगे। रविवार (20 मार्च) को भागलपुर जिले के नवगछिया में आयोजित एक कवि सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘मैं पहले हत्या की राजनीति करता था, लेकिन बीच में इस तरह की राजनीति छोड़ दी थी। अब विरोधियों द्वारा लगातार मुझ पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। अब मैं फिर हत्या की राजनीति करूंगा या करवाऊंगा।”

गोपाल मंडल ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा कि आपसभी मेरे वोटर नहीं हैं, फिर भी आपकी सुरक्षा मैं ही करूंगा। मेरे पास ताकत है, मेरे पास बारुद और बंदूक है।

जदयू विधायक ने नीतीश सरकार द्वारा प्रदेश में शराबबंदी पर भी सवाल उठाए और इसे ग़लत बताया। उन्होंने कहा, “सुरा और सुंदरी स्वर्ग में रहने वाले लोगों को भी पसंद है। नशाखोरी बंद नहीं हो सकती है।”

Read Also:

बिहार: जेडीयू विधायक ने दी विरोधियों का जीभ काटने की धमकी, नीतीश ने झाड़ा पल्ला

…पटना में नहीं बनने दूंगा मेट्रो रेल परियोजना: नीतीश कुमार

स्वतंत्रता सेनानियों के कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर युवक ने चप्पल फेंकी