Nitish Kumar Hijab Controversy: एक महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने के मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खूब आलोचना हो रही है। इस बीच अब उनका बचाव करने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उतर आए हैं, लेकिन उन्होंने अपने बयान से नया विवाद खड़ा कर दिया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि यह महिला पर निर्भर करता है, कि वह सरकारी नौकरी ठुकरा दे या फिर जहन्नुम में जाए। इसको लेकर अब विपक्ष ने आपत्ति जाहिर की है।

मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ये भारत है और यहां कानून का राज चलेगा। नीतीश कुमार के समर्थन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कुछ गलत काम नहीं किया। उनके बयान की कई विपक्षी नेताओं ने निंदा की है। एक विपक्षी नेता ने कहा कि यह भजपा नेता की घटिया मानसिकता को दर्शाता है।

क्या बिहार में इस सीट पर फिर होगा चुनाव? 178 वोटों से मिली थी आरजेडी को जीत, बीजेपी ने दी चुनौती

नीतीश ने अभिभावक के तौर पर हटाया हिजाब

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को संसद परिसर में मीडिया से बातचीत में कहा, “अगर कोई नियुक्ति पत्र लेने जा रहा या जा रही हो, तो क्या वह चेहरा नहीं दिखाएंगे। एक अभिभावक के तौर पर उन्होंने (नीतीश कुमार ने) ऐसा किया।” सवालिया लहजे में कहा, “अगर आप पासपोर्ट लेने या हवाई अड्डे पर जाते हैं तो क्या चेहरा नहीं दिखाते हैं। यह कोई इस्लामिक देश नहीं है, यह भारत है जहां कानून का राज चलेगा।”

गांव की आबादी 1500, तीन महीने में बच्चे पैदा हुए 27397; आखिर ये क्या चक्कर है?

विपक्ष ने की गिरिराज की आलोचना

केंद्रीय मंत्री सिंह ने हिजाब मामले में विवाद के बाद महिला का नौकरी से इंकार किए जाने के सवाल पर कहा, “वह इंकार करें या जहन्नूम जाएं, ये उसकी मर्जी है।” कई विपक्षी नेताओं ने नीतीश कुमार के इस कृत्य को शर्मनाक करार दिया था। बिहार के कटिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने गिरिराज सिंह की टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की और कहा कि वह घटिया मानसिकता वाले व्यक्ति हैं।

यह भी पढ़ें: थैलेसीमिया से पीड़ित 5 बच्चों में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि, अब तक नहीं जागे अधिकारी

संजय निषाद भी दे चुके हैं विवादित बयान

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना में नव नियुक्त आयुष चिकित्सक का नियुक्ति पत्र लेते समय एक महिला के चेहरे से हिजाब हटा दिया था। उसके बाद से विवाद खड़ा हो गया है। महिला ने नियुक्ति पत्र लेने सें इंकार कर दिया है। इधर, हिजाब मामले को लेकर शुरू हुए विवाद में इससे पहले उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद के बयान पर भी आपत्ति जताने के बाद उन्हें सफाई देनी पड़ी थी।

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के मंत्रियों ने बिना शर्त माफी मांगने की मांग की थी, इस पर निषाद ने सफाई दी थी, मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। इस मामले में विपक्षी दलों की तरफ से निंदा की जा रही है और मामले में कार्रवाई की भी मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें: ‘ऐसा लग रहा है जैसे हमने परीक्षा पास कर ली हो’, बंगाल में एसआईआर सर्वे पूरा, बीएलओ ने ली राहत की सांस