केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने वाराणसी में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत में गृहयुद्ध करवाना चाहते हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी गृहयुद्ध करवाने के लिए नए-नए टूल किट बना रहे हैं लेकिन उनका ये सपना पूरा नहीं होगा।

रविवार को वाराणसी में मीडिया से बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा, “जब बांग्लादेश की घटना घटी थी, हिंदुओं पर अत्याचार हुए थे, उस समय कांग्रेस कांग्रेस के नेताओं ने कहा था, सलमान खुर्शीद ने कहा था, और भी कई नेताओं ने कहा था कि भारत में भी बांग्लादेश की तरह होगा… मुझे लगता है कि वक्फ बोर्ड के नाम पर राहुल गांधी भारत में गृह युद्ध करवाना चाहते हैं। गृह युद्ध करवाने के लिए नए-नए टूल किट बना रहे हैं लेकिन ये ध्यान रखें कि राहुल गांधी का ये सपना पूरा नहीं होगा क्योंकि भारत के युवा जाग चुके हैं।”

केरल में राहुल गांधी ने बीजेपी पर किया प्रहार

केरल के वायनाड में अपनी बहन और कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी के प्रचार कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कुछ ताकतें संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं। वो भारत को धर्म, भाषा और राज्यों के आधार पर बांटना चाहती हैं। हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे।

बिहार में BJP सांसद के खिलाफ सड़क पर उतरे मुस्लिम समुदाय के लोग, पुतला फूंका-सड़क जाम; गिरिराज बोले- तेजस्वी ने जानबूझकर दंगे भड़काए

वायनाड पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां कुछ परेशानियां हैं। इन परेशानियों में रात में ट्रैफिक बैन का मुद्दा है, मेडिकल कॉलेज का मुद्दा है, मानव-पशु संघर्ष का मुद्दा है। हमने मेडिकल कॉलेज के लिए राज्य सरकार पर बहुत दबाव डाला लेकिन मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि हमारे यहां अभी भी एक उचित मेडिकल कॉलेज नहीं है।

राहुल गांधी ने आगे कहा, “आपने देखा कि जब हमारे यहां त्रासदी हुई थी, तब प्रधानमंत्री वायनाड आए थे, लेकिन उन्होंने वास्तव में वायनाड को आर्थिक रूप से सहायता नहीं की। यह आपके सांसद को चुनने का चुनाव है और मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि यूडीएफ उम्मीदवार मेरी बहन प्रियंका गांधी हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह वही करेंगी जो मैंने किया, वह आपके लिए करेंगी…”