बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों के नेताओं की आज बैठक होगी। इस बैठक में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी बनेगी। माना जा रहा है कि विपक्षी एकता के मद्देनजर ये बैठक काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। विपक्षी नेताओं की बैठक के लिए कई बड़े नेता पटना पहुंच चुके हैं। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला पटना पहुंच चुके हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी शुक्रवार सुबह पटना पहुंचेंगे।
वहीं बैठक में महाराष्ट्र से एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (UBT) उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगे। दोनों नेता शुक्रवार सुबह पटना पहुंचेंगे। सीपीआई नेता डी राजा और सीपीआईएम के सीताराम येचुरी भी बैठक में शामिल होने के लिए पटना आयेंगे। वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी बैठक में शामिल होंगे।
पटना में बढ़ी सुरक्षा
वहीं बैठक के मद्देनजर पटना एयरपोर्ट से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास तक सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हालांकि बैठक से पहले ही मतभेद की खबरे भी सामने आने लगीं हैं। अरविंद केजरीवाल ने मांग की है कि बैठक में सबसे पहले केंद्र के अध्यादेश पर चर्चा हो। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि इसपर चर्चा संसद में होगी।
वहीं बैठक को लेकर अरविंद केजरीवाल ने चेतावनी दी कि बैठक में सबसे पहले केंद्र के अध्यादेश पर चर्चा हो। उन्होंने ऐसा न होने पर बैठक को बीच में छोड़ने की धमकी दी। हालांकि वो बैठक में शामिल होंगे। वहीं केजरीवाल की मांग पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम सभी बीजेपी के खिलाफ मिलकर लड़ना चाहते हैं और हमारा एजेंडा बीजेपी सरकार को हटाना है। हम इस पर (केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आप को समर्थन देने पर) संसद सत्र से पहले फैसला लेंगे।
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार 2024 के लिए बारात सजा रहे हैं। बारात में तो दूल्हा भी होता है, बारात का दूल्हा कौन है? हर कोई खुद को पीएम दावेदार बता रहा है।